Wednesday, December 11, 2024

Akshat agrawal murder case: पुलिस पर दबाव बढ़ा, पिता बोला- गायब हैं अक्षत के 12-15 लाख रुपए, 3 दिन की रिमांड पर आरोपी

Akshat agrawal murder case: अंबिकापुर. अक्षत अग्रवाल मर्डर केस में हर दिन नए तथ्य सामने आ रहे हैं। इधर, मृतक के परिजन पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है। यह हाई वोल्टेज मामला लगातार तुल पकड़ रहा है। मामले में परिजनों का कहना है कि आरोपी पूर्व में भी कई अपराधों में संलिप्त रहा है। ऐसे में उसकी बातों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। पुलिस अपनी विवेचना में जुटी है।

पुलिस ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन

यह भी पढ़ें : Akshat Agrawal Murder Case Update: अक्षत अग्रवाल मर्डर केस का हुआ खुलासा, आरोपी ने बताई सच्चाई, घर से आया 1 कॉल तो पिता से बोला झूठ

अब पुलिस ने दोबारा पूछताछ के लिए आरोपी को 3 दिन की रिमांड पर लिया है।Akshat agrawal murder case रिमांड के दूसरे दिन रविवार को पुलिस आरोपी को लेकर घटना स्थल पर पहुंची। यहां क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया। बता दें कि, मनेंद्रगढ़ मार्ग स्थित अंबिका स्टील के संचालक महेश केडिया के पुत्र अक्षत अग्रवाल की 20 अगस्त की शाम शहर से लगे चठिरमा जंगल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले का आरोपी भगवानपुर निवासी संजीव मंडल उर्फ भानू बंगाली गिरफ्तार किया जा चुका है।

हर एक पहलू की की गई जांच

Akshat agrawal murder case पर टिकीं नजरें

आरोपी ने अपने बयान में कहा है कि अक्षत अग्रवाल ने ही उसे गोली मारने कहा था। पहली गोली भी अक्षत ने चलाई थी, इसके बाद उसने 2 बार उसके सीने में गोली मारी। मामले में पुलिस ने उसे 22 अगस्त को जेल भेज दिया था। Akshat agrawal murder case इस मामले में शहर यह जानना चाहता है कि आखिर अक्षत ने खुद को गोली मारने की सुपारी क्यों दी? इसे लेकर पुलिस पर दबाव बढ़ता जा रहा है। वहीं अग्रवाल समाज भी चरणबद्ध आंदोलन की बात कह रहा है।

घटनाक्रम बताता आरोपी

आरोपी की रिमांड बढ़ी

इधर पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी को 3 दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस अब उससे नए सिरे से पूछताछ कर रही है। रिमांड के दूसरे दिन रविवार को पुलिस उसे घटना दिवस 20 अगस्त को उन सभी लोकेशन पर लेकर पहुंची, जहां अक्षत व आरोपी गए थे।

यह भी पढ़ें : Akshat Agrawal murder case Update: अक्षत ने आखिर क्यों दी अपने हत्या की 50 हजार में सुपारी? राज सुलझाने में उलझी पुलिस

Akshat agrawal murder case में नए एंगल

अक्षत के परिजनों का कहना है कि आरोपी के मोबाइल की सीडीआर, फेसबुक, इंस्टाग्राम व व्हाट्सएप की जांच होनी चाहिए। अक्षत की आलमारी में हमेशा 12-15 लाख रुपए होते थे, जो गायब हैं। पिता का कहना है कि अक्षत भी जमीन का कारोबार करना चाहता था, कहीं हत्या के पीछे वही वजह तो नहीं है। अक्षत के पिता ने हत्या में अन्य लोगों के शामिल होने की भी आशंका जताई है।

पुलिस की अब नई थ्योरी

आरोपी अपने बयान पर कायम

मामले में आरोपी का कहना है कि 20 अगस्त को अक्षत ने शाम को फोन कर उसे साईं कॉलेज के पास बुलाया था। वह वहां बाइक से पहुंचा था। जबकि कार लेकर अक्षत आया और साथ चलने कहा। फिर उसने वहीं अपनी बाइक छोड़ दी और कार में बैठ गया।Akshat agrawal murder case रास्ते में उसने पूछा कि किसे मारना है तो अक्षत ने कहा कि मुझे। इसके बदले अक्षत ने 50 हजार रुपए व सोने की चेन भी दी। इसके बाद वह चठिरमा जंगल के सूनसान जगह पर ले गया और मुझे पिस्टल देकर गोली मारने कहा। जब वह गोली नहीं चला पाया तो अक्षत ने पहली गोली खुद ही अपने ऊपर चलाई। इसके बाद उसने उसके हाथ से पिस्टल लेकर उसे 2 गोली और मार दी थी।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets