Wednesday, December 11, 2024

Alarming Video: 1 वीडियो ने उड़ा रखी है पुलिस की नींद, झंडा कार पर बांध स्टंट कर रहे युवाओं की तलाश जारी

Alarming Video: पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, रात भर दरवाजों पर दस्तक देते रहे पुलिस के जवान

अंबिकापुर। Alarming Video: कॉलेज मैदान में स्टंट कर रहे युवाओं ने पुलिस को चौंका दिया है। मंगलवार शाम से वायरल हुए एक वीडियो में कुछ मनमौजी युवा कार से स्टंट करते नजर आ रहे हैं। इन मनचलों के करतब को देखने के लिए दर्जनों की संख्या में कार पर सवार होकर लोग पहुंचे थे। इनमें ज्यादातर स्टंट कर रहे युवाओं के साथी थे।

वायरल वीडियो (Alarming Video) में दिख रही गाड़ी सरगुजा आरटीओ पासिंग है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि गाड़ी में सवार युवा अंबिकापुर या आसपास के होंगे। इनमें एक युवक कार को बैक गेयर में चलाता नजर आ रहा है तो दूसरा एक धर्म विशेष का झंडा लहरा है।

Alarming Video

वहीं युवाओं ने कार के बोनट पर एक झंडा भी बांध रखा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। ये वीडियो (Alarming Video) कब और किसका है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। सरगुजा पुलिस के अफसरों का कहना है कि मामला हालिया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस को मनमौजी युवाओं की तलाश है।

Also Read: Disgusting Statement: हिडेन कैमरा वाले हेडमास्टर की 1 और घिनौनी करतूत, छात्रा ने पानी मांगा तो बोला- जाकर अपना मू… पी लो

Alarming Video: आप भी देखें वीडियो…

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets