Wednesday, December 11, 2024

Alumina plant accident: एल्यूमिना प्लांट में 4 मजदूरों की मौत पर CM ने दिए जांच के आदेश, कहा- दोषियों पर करेंगे कड़ी कार्रवाई

Alumina plant accident: लुंड्रा ब्लॉक के ग्राम सिलसिला में संचालित मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना हाइड्रेट प्लांट में कोयले का बंकर गिरने का मामला

अंबिकापुर। Alumina plant accident: मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना प्लांट में 8 सितंबर को हुए हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि 3 घायल हैं। इसमें से एक का आईसीयू में इलाज चल रहा है। इधर देर रात सीएम ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर ट्वीट कर हादसे में मृत मजदूरों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मामले (Alumina plant accident) की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हम आपको बता दें कि सरगुजा जिले के लुंड्रा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सिलसिला में मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना हाइड्रेट प्लांट का संचालन किया जा रहा है। 8 सितंबर को सुबह की शिफ्ट में कोयला बंकर के नीचे 10 मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बंकर व करीब 150 फीट का ब्रायलर मजदूरों पर गिर गया था। इसमें 7 मजदूर दब गए थे।

Alumina plant accident

करीब 5-6 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दबे मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया था। इसमें से 4 मजदूरों की मौत हो गई थी। जबकि एक को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है, वहीं 2 मजदूरों को मामूली चोट आने पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

Also Read: Alumina plant accident: सरगुजा में बड़ा हादसा: एल्यूमिना प्लांट में बंकर गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 4 अभी भी दबे हुए

ये हैं मृतक व घायल

  • मध्यप्रदेश के मंडला निवासी प्रिंस राजपूत 22 वर्ष
  • मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर निवासी मनोज सिंह 35 वर्ष
  • बिहार के गया निवासी करण वीर मांझी 20 वर्ष
  • बिहार के गया निवासी रामेश्वर माझी 30 वर्ष

वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल आकाश चंद्रवंशी नामक मजदूर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वहीं अनमोल व महिपाल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। सोमवार को पीएम पश्चात मृत मजदूरों का शव उनके परिजनों को सौंपा जाएगा। वे भी हादसे की सूचना पर अंबिकापुर पहुंच गए हैं।

Alumina plant accident
Lundra MLA Prabodh Minj reached on the spot

Alumina plant accident: लापरवाही की बात आ रही सामने

हादसे के बाद कंपनी प्रबंधन द्वारा लापरवाही की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि प्लांट में सैफ्टी मैनेजर जैसा महत्वपूर्ण पद ही नहीं है। ऐसे में हादसे के बाद प्लांट में कार्यरत अन्य मजदूरों व इंजीनियरों द्वारा ही मशक्कत कर दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। जबकि इन्हें रेस्क्यू कार्य का इतना अनुभव भी नहीं था।

इसके अलावा यह बात भी कही जा रही है कि बॉक्साइट को गलाने पूर्व में ब्रायलर में कोयले व भूसे का मिक्स डाला जाता था। लेकिन 1 सितंबर से इसमें सिर्फ कोयले का ही उपयोग किया जा रहा था। ऐसे में ब्रायलर पर ओवरलोड पडऩे की वजह से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है।

Also Read: 7 man died: बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े 10 लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली, 7 की मौत, 3 झुलसे, सीएम व राज्यपाल ने जताया शोक

Alumina plant accident: सीएम ने दिए जांच के आदेश

एल्यूमिना प्लांट हादसे की खबर मिलते ही लुंड्रा विधायक सहित प्रशासनिक व प्लांट के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले को संज्ञान में लिया। विधायक ने भी लापरवाही की बात कही।

Alumina plant accident
CM wrote this on X handle

इधर देर रात सीएम ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर ट्वीट कर कहा है कि ‘सरगुजा के एलुमिना प्लांट में हुए औद्योगिक दुर्घटना में 4 मजदूरों की मृत्यु और कई मजदूरों के घायल होने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैँ, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मेरी संवेदनाए मृतकों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने व घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets