Thursday, December 12, 2024

Ambikapur doctor suicide :  अंबिकापुर की डॉक्टर से सिम्स में लगाई फांसी, रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई थी, सहेली के कमरे में ठहरी, अकेले में खुद को खत्म किया

अंबिकापुर। Ambikapur doctor suicide सिम्स मेडिकल कॉलेज की इंटर्न डॉक्टर ने हॉस्टल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। डॉक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं घटना के बाद से हॉस्टल में हड़कंप मच गया। वह अंबिकापुर के गोधनपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर के रूप में कार्यरत थी। दो दिन पूर्व वह अंबिकापुर से रिश्तेदार की शादी में शामिल होने बिलासपुर गई थी। Ambikapur doctor suicide वहां वह अपनी पुरानी सहेलियों के साथ सिम्स के हॉस्टल में ठहरी थी। इसी बीच रविवार की सुबह उसकी फांसी पर लटकी हुई लाश मिली। हॉस्टल की दूसरी छात्राएं शव उतारकर सिम्स अस्पताल ले गईं। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : By Election : मतदान केंद्र पर मौजूद SDM को निर्दलीय उम्मीदवार ने थप्पड़ मारा, सामने आया वीडियो, चाटे कि गूंज आपको हैरान कर देगी

ambikapur doctor suicide in Sims bilaspur

Ambikapur doctor suicide आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं

Ambikapur doctor suicide जानकारी के अनुसार भानू प्रिया सिंह साल 2018 बैच के MBBS की छात्रा थी। साल 2023 में वो पास आउट हुई थी, जिसके बाद अंबिकापुर जिले के सुखरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इंटर्नशीप कर रही थी। बीते शनिवार को वह बिलासपुर में किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई थी। Ambikapur doctor suicide बताया जा रहा है कि डॉक्टर भानू प्रिया यहां सिम्स के गर्ल्स हॉस्टल आई थी। इस दौरान वो दोपहर करीब 12 बजे अपनी सहेली के रूम में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। जिस समय डॉक्टर ने आत्महत्या की, उस समय सहेली रूम में नहीं थी। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

पिता एसडीओ के पद पर पदस्थ

दूसरे रूम में रह रही मेडिकल छात्राओं को जब पता चला कि डॉक्टर भानू प्रिया फंदे पर लटक रही है, तब उन्होंने आनन-फानन में उसे फंदे से उतार लिया और इलाज के लिए सिम्स अस्पताल पहुंचाया। Ambikapur doctor suicide लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना की जानकारी सिम्स के डीन सहित अन्य स्टाफ को दी गई। डीन डॉ. मूर्ति ने घटना की जानकारी उसके परिजनों के साथ ही पुलिस को दी है। Ambikapur doctor suicide उसके पिता वन विभाग अंबिकापुर में एसडीओ के पद पर पदस्थ हैं।

ambikapur doctor suicide in Sims bilaspur

यह भी पढ़ें : Cm vishnudev sae : मजदूर पिता की बैडमिंटन प्लेयर बेटी रितिका ध्रुव को सीएम ने किया वीडियो कॉल, जानिए क्या हुई बातचीत और क्यों किया गया फोन, क्यों भावुक हुई रितिका

2023 में हुई थी पास आउट

मृतका डॉ. भानूप्रिया सिंह बिलासपुर सिम्स में एमबीबीएस 2018 बैच की छात्रा थी। Ambikapur doctor suicide वह 2023 में पास आउट हुई थी। 3 माह पूर्व ही उसकी पोस्टिंग लुंड्रा थाना क्षेत्र के उदारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई थी। यहां से उसे गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सुखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अनुबंध पर भेजा गया था। Ambikapur doctor suicideलेकिन स्वास्थ्यगत कारणों से फिलहाल वह गोधनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी कर रही थी।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets