Wednesday, December 11, 2024

America Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हमेशा मंगलवार और शपथग्रहण जनवरी में क्यों होता है?

America Election अगर नवंबर का पहला दिन मंगलवार हो तो चुनाव नहीं होंगे। ऐसी स्थिति में सोमवार के बाद वाले मंगलवार को मतदान होगा।

खबरनवीस डेस्क। America Election अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा। डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुख्य मुकाबला है। अमेरिकी चुनावों पर दुनियाभर की नजरें हैं। इस बीच चुनावों से जुड़ी कई रोचक जानकारियां भी सामने आ रही हैं। America Election जैसे अमेरिका में हमेशा नवंबर महीने के पहले मंगलवार को मतदान होता है। इसके बाद शपथग्रहण अगले साल जनवरी में होता है। आइए इसकी वजह जानते हैं।

यह भी पढ़ें :  BALCO News: बालको ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के सपने को कर रहा साकार, स्थापित किए मंदिर-मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा

America Election मंगलवार को ही क्यों होता है मतदान?

1845 से पहले अमेरिका के सभी राज्यों में अलग-अलग तारीखों पर मतदान होता था। 1845 में कानून बनाकर सभी राज्यों में एक साथ मतदान करने की व्यवस्था बनाई गई। इस कानून में कहा गया है कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचकों को प्रत्येक राज्य में नवंबर के पहले मंगलवार को नियुक्त किया जाएगा। America Election अगर नवंबर का पहला दिन मंगलवार हो तो चुनाव नहीं होंगे। ऐसी स्थिति में सोमवार के बाद वाले मंगलवार को मतदान होगा।

1845 से पहले क्या व्यवस्था थी?

1845 में कानून बनाने से पहले अमेरिका के हर राज्य को दिसंबर के पहले बुधवार से पहले 34 दिन की अवधि के भीतर अपनी सहूलियत के हिसाब से किसी भी दिन चुनाव कराने की अनुमति थी। America Election राज्य अपनी सुविधा और स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर चुनावी तारीख तय कर सकते थे।हालांकि, संचार के थोड़े साधन विकसित होने के बाद इस बात की आशंका होने लगी कि अलग-अलग दिन मतदान से मतदाता प्रभावित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Canada vs India:कनाडा में खालिस्तानी झंडा रौंदने पर पुलिस को आपत्ति, लेकिन तिरंगा जलाने पर नहीं, देखिए वीडियो…

मतदान के लिए मंगलवार का दिन ही क्यों चुना गया?

पहले अमेरिका की ज्यादातर आबादी खेती करती थी। नवंबर से पहले तक फसलों की कटाई हो जाती थी और किसानों के पास समय रहता था। इस वजह से नवंबर का महीना चुना गया।रविवार के दिन ईसाई लोग चर्च जाते हैं। America Election बुधवार को कई इलाकों में साप्ताहिक बाजार लगता था।कुछ इलाकों में मतदान केंद्र जाने के लिए एक दिन का सफर करना होता था। ऐसे में सोमवार-गुरुवार को मतदान नहीं हो सकता। इस वजह से मंगलवार को चुना गया।

जनवरी में क्यों होता है शपथग्रहण?

दरअसल, चुनावों में चुने गए इलेक्टर्स दिसंबर महीने के पहले बुधवार के बाद वाले मंगलवार को अपने-अपने राज्यों में मिलते हैं और राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति का चुनाव करते हैं।दिसंबर के चौथे बुधवार को सीनेट के अध्यक्ष इलेक्टर्स के वोट हासिल करने के बाद इनकी गिनती करते हैं। America Election इसके अलावा निर्वाचित राष्ट्रपति और उनकी टीम को तैयारी, मंत्रिमंडल का गठन और नीतियों पर चर्चा के लिए भी समय की जरूरत होती है। ऐसे में 20 जनवरी को नई सरकार गठित होती है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets