Wednesday, December 11, 2024

Amit Shah : नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने NIA की तर्ज 2025 में SIA लाने की तैयारी

Amit Shah: छत्तीसगढ़ में उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास को लेकर बैठक करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने कहा कि, 2026 में देश से नक्सलवाद को पूरी तरह से सफाया करके रहेंगे। उन्होंने एनआईए NIA की तर्ज पर एसआईए लाने का भी right now ऐलान किया।

नक्सलवाद के खिलाफ अंतिम प्रहार करने का आ गया समय

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हो, ऐसे क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की प्रगति हो और ऐसी परियोजनाओं के दौरान आने वाली चुनौतियों को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा, वामपंथ और नक्सलवाद से निपटने के लिए निर्मम राजनीति के साथ-साथ अंतिम प्रहार करने का समय आ गया है। शाह ने कहा, नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक हमले के लिए मजबूत रणनीति की जरूरत है।

Read more : Students Election: 23 अगस्त 2017 को लगी छात्रसंघ चुनाव पर रोक, दो सरकारें बदली मगर नहीं खुला रास्ता, अभी मनोनयन पर भी सस्पैंस

मार्च 2026 तक हम देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त कर देंग

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Amit Shah ने कहा, पहले 10 वर्षों में नक्सली गतिविधियों में 6617 सुरक्षाकर्मी और नागरिक मारे गए और अब इसमें 70% की कमी आई है। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि हमारी लड़ाई अंतिम चरण में पहुंच गई है और मार्च 2026 तक हम देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त कर पाएंगे।

Read more : Instagram crime: गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड बनाते थे लड़कियों के “Dirty Picture”, फिर सोशल मीडिया पर करते थे वायरल, जब 1 युवती को बनाया शिकार तो हुए गिरफ्तार

Amit Shah ने NIA की तर्ज पर SIA लाने का किया ऐलान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Amit Shah ने कहा, कहीं 3 राज्यों का तो कहीं 2 राज्यों का संयुक्त टास्क फोर्स बनाया गया है। जहां जैसा जंक्शन है वह बनाया गया है। सूचनाओं के आदान-प्रदान का खाका मजबूत किया गया है और भारत सरकार की एजेंसियां सभी राज्यों के बीच समन्वय के लिए काम कर रही हैं और संयुक्त टास्क फोर्स के हमें बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets