Saturday, January 18, 2025

रणबीर कपूर ने ‘Animal 3’ पर लगाई मुहर, बताया कब शुरू होगी सीक्वल की शूटिंग, स्टोरी क्या होगी

Animal 3 एनिमल Animal 3 के सीक्वल का ऐलान पहले ही हो चुका है।अब रणबीर ने ‘एनिमल पार्क’ पर नई जानकारी साझा की है। इसके साथ उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी।

बॉलीवुड डेस्क। Animal 3 रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ पिछले साल पर्दे पर आई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया था।भले ही फिल्म पर महिला विरोधी का ठप्पा लगा और यह खूब विवादों में भी रही, लेकिन यह फिल्म रणबीर के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म बनकर उभरी। एनिमल Animal 3 के सीक्वल का ऐलान पहले ही हो चुका है।अब रणबीर ने ‘एनिमल पार्क’ पर नई जानकारी साझा की है। इसके साथ उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी।

यह भी पढ़े :- Teacher beaten students: टीचर ने मासूम छात्रों को डंडे से बेदम पीटा, शरीर पर निशान देख पिता बोला- ऐसे भी कोई मारता है क्या?

शुरू होगी Animal 3 की शूटिंग

‘एनिमल पार्क’ Animal 3 के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। फिल्म की शूटिंग 2027 में शुरू होगी। इसके साथ उन्होंने ‘एनिमल 3’ Animal 3 पर भी मुहर लगा दी है।डेडलाइन हॉलीवुड से बातचीत करते हुए रणबीर ने कहा, “फिल्म ‘एनिमल पार्क’ की शूटिंग 2027 तक शुरू होगी, क्योंकि संदीप रेड्डी वांगा इस समय अन्य प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। सीक्वल की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पहले भाग का अंत हुआ है। ‘एनिमल’ Animal 3 का तीसरा भाग भी आएगा।”

विक्की कौशल होंगे विलेन

सीक्वल की कहानी पहले से ज्यादा दिलचस्प होगी और खबर है कि इस बार विलेन के रूप में बॉबी देओल की जगह विक्की कौशल ले सकते हैं। Animal 3 एनिमल’ में रणबीर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, सुरेश ओबेरॉय, बॉबी और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार मौजूद हैं। इस फिल्म में बॉबी ने अबरार नाम के एक खूंखार खलनायक की भूमिका निभाई और चारों ओर खूब वाहवाही लूटी। Animal 3 इस फिल्म को आप OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

sankalp

Related articles

kangna Ranaut ने ‘पद्मावत’ में दीपका पादुकोण की भूमिका को बताया ‘बेकार’, निकाली ये कमी

बॉलीवुड डेस्क। अभिनेत्री kangna Ranaut कंगना रनौत पिछले कुछ समय से...
Shubham
Mishra Sweets