Saturday, February 15, 2025

APAAR ID: अपार आईडी बनाने में लापरवाही, 70 स्कूलों के संस्था प्रमुखों का रोका गया वेतन, डीईओ बोले- …तो होगी कार्रवाई

APAAR ID: सरगुजा जिले के 2 लाख से अधिक छात्रों का बनाया जाना है अपार आईडी, 31 जनवरी तक रखी गई है अंतिम तिथि

अंबिकापुर। देशभर के स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों का वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी (APAAR ID) बनाने का कार्य जारी है। इसे अपार आईडी के नाम से तैयार किया जा रहा है। अपार आईडी उन विद्यार्थियों का जेनरेट किया जा रहा है, जिनके आधार कार्ड और दाखिल खारिज रजिस्टर पंजी में एकरूपता है। इसका मिलान करने के बाद ही अपार आईडी बनाया जा रहा है। आधार और दाखिल खारिज पंजी में भिन्नता पाए जाने पर इसमें सुधार के लिए कलेक्टर के निर्देश पर सभी संकुलों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अपार आईडी जेनरेट करने का लक्ष्य 31 जनवरी तक निर्धारित किया गया है।

सरगुजा जिले के स्कूलों में अध्ययनरत 2 लाख 165 विद्यार्थियों का अपार आईडी (APAAR ID) बनाया जाना है, लेकिन लापरवाही की वजह से 1 लाख 33 हजार 588 विद्यार्थियों का ही बन पाया है। जिन स्कूलों में 30 प्रतिशत से कम अपार आईडी बना है, ऐसे संस्था प्रमुखों के खिलाफ सरगुजा डीईओ ने जनवरी माह का वेतन रोकने की कार्रवाई की है।

अपार आईडी (APAAR ID) बनाने में कमजोर प्रदर्शन करने वाले 70 स्कूल शामिल हैं। ऐसे में इन स्कूलों के संस्था प्रमुखों का जनवरी माह का वेतन रोक दिया गया है। इनमें हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल के 29 प्राचार्य तथा प्राइमरी स्कूलों के 41 हेड मास्टर शामिल हैं।

Also Read :

APAAR ID: हो सकती है अनुशासनात्मक कार्रवाई

डीईओ का कहना है कि सभी स्कूलों को अपार आईडी (APAAR ID) बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी लापरवाही बरती जाती है तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

डीईओ (Surguja DEO) का कहना है कि उक्त कार्य में प्रगति लाने समय समय पर संस्था प्रमुखों की बैठक का आयोजन किया जाता रहा है। इसके बाद भी प्रगति नहीं लाने पर यह कार्रवाई की गई है।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets