Thursday, December 12, 2024

Big incident: गड्ढे में जमा था बारिश का पानी, नहाने उतरे 2 नाबालिग समेत 7 युवकों की डूबकर मौत, सदमे में पूरा गांव

Big incident : बाणगंगा नदी में बने गड्ढे में जमा हो गया था बारिश का पानी, गहराई का नही चल सका पता और डूब गए सभी, मृतकों के परिवारों में पसर गया मातम

भरतपुर (राजस्थान)। राजस्थान के भरतपुर जिला अंतर्गत बाणगंगा नदी में बने गड्ढे में नहाने के दौरान एक ही गांव के 5 युवक और 2 किशोरों की डूबकर मौत हो गई। गड्ढे में बारिश का पानी जमा था। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी को पानी से निकालकर अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच पश्चात डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक घटना से पूरा गांव सदमे में है।

राजस्थान के भरतपुर जिला अंतर्गत बयाना ब्लॉक के पिदावली गांव के पास बाणगंगा नदी में बने गड्ढे में इन दिनों बारिश का पानी जमा है। रविवार की दोपहर इसमें नहाने ग्राम श्रीनगर के 5 युवक और 2 नाबालिग उतरे थे।

सभी नहा ही रहे थे कि उन्हें गहराई का अंदाजा नहीं लगा। इस दौरान एक-एक कर सातों पानी में डूब गए। इससे उनकी मौत हो गई।

एसडीआरएफ की टीम ने निकाला बाहर

घटना की सूचना मिलते ही भरतपुर कलेक्टर डॉ. अमित यादव मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि बच्चों के डूबने की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम भेजकर बचाव कार्य किया गया।

यहां से 3 युवकों को झील का बाड़ा तथा 4 युवाओं को भरतपुर आरबीएम अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच पश्चात डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये हैं मृतकों के नाम

मृतकों में श्रीनगर गांव निवासी पवन 20 वर्ष, सौरभ 14 वर्ष, भूपेन्द्र जाटव 18 वर्ष, शांतनु 18 वर्ष, लक्खी 20 वर्ष, पवन सिंह जाटव 22 वर्ष एवं गौरव 16 वर्ष शामिल हैं। इनका एक दोस्त किसी तरह से बच गया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets