Monday, December 9, 2024

Big incident: शहर के नाई ने अस्तूरे से काट लिया अपना गला, देखकर लोगों के उड़े होश, गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल

Big incident: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है नाई का इलाज, किस वजह से गला काटा, इसका फिलहाल नहीं चल सका है पता

अंबिकापुर। Big incident: शहर के महामाया मंदिर से लगे नवागढ़ इलाके में एक नाई ने अस्तुरे से अपना ही गला काट लिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने यह देखा तो उनके होश उड़ गए। फिर उन्होंने तत्काल उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज शुरू किया गया। नाई ने किस वजह से ऐसा कदम उठाया। इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है।

शहर के नवागढ़ में मनोज ठाकुर बाल काटने का काम करता है। शनिवार की दोपहर उसने नवागढ़ में ही अपने पास रखे अस्तुरे से गले पर प्रहार कर लिया। इससे खून की धार बह निकली।

यह देख वहां मौजूद लोग हड़बड़ा गए, फिर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यह उसका इलाज जारी है। उसके हालत गंभीर बताई जा रही है।

Also Read: Gambling: शहर के रानी सती तालाब के पास जुआ खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार, 57 हजार रुपए जब्त

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets