Big incident: दोस्तों ने परिजनों को दी जानकारी, सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे मौके पर, सुबह से शुरू हुई सर्चिंग
रायगढ़। रायगढ़ के टीपाखोल डैम में मंगलवार को 2 दोस्तों के साथ डिप्टी कलेक्टर का बेटा घूमने गया था। नहाने के दौरान वह डैम में डूब (Big incident) गया। इसकी सूचना दोस्तों ने परिजनों को दी। वहीं सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी गोताखोरों को लेकर देर शाम मौके पर पहुंची। रात तक सर्चिंग लाइट से उसकी खोजबीन की गई, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। बुधवार की सुबह से ही टीम ने फिर रेस्क्यू शुरू कर दिया है।
छत्तीसगढ़ के बालोद में डिप्टी कलेक्टर के पद पर अजय लकड़ा पदस्थ हैं। जबकि उनकी पत्नी रायगढ़ के जिंदल स्कूल में टीचर हैं। उनका पुत्र जॉय लकड़ा उम्र 25 वर्ष दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा था। जॉय इन दिनों रायगढ़ में मां के पास आया था।

मंगलवार को वह अपने 2 साथियों के साथ रायगढ़ जिले टिपाखोल डैम घूमने गया था। यहां नहाने के दौरान वह पानी में डूब (Big incident) गया, इसकी जानकारी उसके दोनों दोस्तों ने मोबाइल से उसके परिजनों दी। यह खबर सुनते ही परिजनों में हड़कंप मच गया।
Also Read : CG naxal: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद मुठभेड़, 14 हार्डकोर नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कमयाबी
शाम से ही शुरू हो गई खोजबीन
डिप्टी कलेक्टर के बेटे के डैम में डूबने (Big incident) की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवक की खोज में जुट गए। साथ ही जिंदल प्लांट की मदद भी ली गई।
जिंदल के डॉग स्क्वायइड एवं गार्ड्स की टीम सर्च लाइट के साथ रात तक सर्चिंग ऑपरेशन में जुटे रहे। देर रात होने के बावजूद युवक की खोजबीन जारी रही।
Big incident: सुबह से फिर शुरू हुई तलाश
जिला प्रशासन की ओर से गोताखोरों की टीम (Big incident) देर रात मौके पर पहुंची, और तलाश में जुटी रही। युवक का पता नहीं चल पाने की वजह से सुबह से टीम उसकी खोजबीन में जुटी हुई है। इधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।