Big incident in Tiger point: 60 से 70 फीट की ऊंचाई से गिरते ही पत्थरों से टकराया, घटना स्थल पर मच गई अफरातफरी, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से निकलवाया शव
अंबिकापुर। मैनपाट के टाइगर प्वाइंट स्थित वाटरफॉल में रविवार की दोपहर एक युवक फिसलकर गिर गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत (Big incident in Tiger point) हो गई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, फिर स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद उसका शव बाहर निकाला गया। शव बाहर निकलते ही वहां मौजूद उसके परिजन के रोने का ठिकाना नहीं रहा। बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी।
मैनपाट के नर्मदापुर निवासी एक युवक की मानसिक स्थिति थोड़ी ठीक नहीं थी। वह घर से निकलकर इधर उधर घूमता रहता था। रविवार की दोपहर वह पिकनिक स्पॉट टाइगर प्वाइंट के पास पहुंचा था। वह वाटरफॉल के ऊपरी हिस्से में उतरा था, इसी बीच अचानक वह फिसलकर नीचे जा (Big incident in Tiger point) गिरा।

नीचे बड़े पत्थरों में सिर (Big incident in Tiger point) और शरीर टकराने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते वाहन लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। इसकी सूचना कमलेश्वर पुलिस को दी गई।
Big incident in Tiger point: निकाला गया शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पहले तो शव को ढूंढा। वाटरफॉल से लगातार पानी की मोटी धर गिरने की वजह से रेस्क्यू करने उतरे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
अंततः किसी तरह उसका शव (Big incident in Tiger point) बाहर निकलकर ऊपर लाया गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए कमलेश्वरपुर अस्पताल में पहुंचाया। आज पीएम के बाद शव उनके सुपुर्द किया जाएगा।






