Wednesday, December 11, 2024

Bilaspur crime: खूबसूरत सी दिखनी वाली इस महिला ने जानते है क्या किया, पुलिस ने क्यों किया अरेस्ट?

Bilaspur crime राजकिशोर नगर पाटलिपुत्र नगर में रहने वाले शरदचंद्र वर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी लता वर्मा जिला अस्पताल में नर्सिंग अफसर है।

बिलासपुरBilaspur crime नौकरी लगाने के नाम पर एक बार फिर ठगी का मामला सामने आया हैं। जहां सरकारी नौकरी लगाने के पर लाखो रूपये की ठगी की गई हैँ। राजकिशोर नगर पाटलिपुत्र नगर में रहने वाले शरदचंद्र वर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी लता वर्मा जिला अस्पताल में नर्सिंग अफसर है। Bilaspur crime जिनके साथ ही काम करने वाली मंजू पाटले पिता व्यासनारायण निवासी पामगढ़ से उनकी कई वर्षों से जान पहचान है।

बता दे कि वर्ष 2017 में सभी मिलकर रायपुर पिकनिक में गए थे, जहां मंजू पाटले ने सतीश कुमार सोनवानी से अपना परिवारिक दोस्त होना बताकर मिलवाई थी। Bilaspur crime जिसे उसने मंत्रालय में अधिकारी होने की बात कहते हुए आसानी से सरकारी नौकरी लगाने की जानकारी दी थी, लेकिन उस समय प्रार्थी की पत्नी ने मना कर दिया था।

यह भी पढ़ें : Tiger died case: बाघ की मौत मामले में CCF ने लिया एक्शन, डिप्टी रेंजर और बीटगार्ड को किया सस्पेंड, रेंजर को नोटिस

4 लाख 59551 रुपए कई किस्तो में लिए

फिर उसके बाद लगातार मंजू पाटले और सतीश कुमार सोनवानी ने फोन कर उन्हें झांसा दिया और नौकरी लगाने रकम की मांग की। Bilaspur crime जिस पर जान पहचान का भरोसा होने पर प्रार्थी की पत्नी के बैंक अकाउंट से ऑनलाइन 4 लाख 59551 रुपए कई किस्तो में लिए गए। वही जब नौकरी नही लगी तो पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। वही बीते 1 साल से पैसों की वापसी को लेकर कोई जवाब नही दिया गया, इसी बीच और भी लोगों के साथ धोखाधड़ी किये जाने की एहसास पीड़ित को हुआ जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने मे की। शिकायत के बाद विवेचना मे लिया गया था Bilaspur crime और आरोपी महिला मंजू पाटले को को गिरफ्तार कर लिया गया हैँ तो वही दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही हैँ।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets