Saturday, January 25, 2025

चाय की दुकान में खड़ा था बीजेपी नेता, तीन बदमाश आए और उसकी गर्दन पर गोली मार कर भाग गए, अस्पताल में हालत नाजुक

पूर्व पार्षद व भाजपा नेता वेद प्रकाश सिंह दुकान पर पानी पीकर गिलास रख रहा था इसी दौरान गोली चलाई गई

रांची। रविवार की रात भारतीय जनता पार्टी के एक नेता को गोली मार दी गई, उसकी हालत खराब है। अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में उसका इलाज चल रहा है। बाइक सवार तीन अपराधियों ने धुर्वा बस स्टैंड के समीप घटना को अंजाम दिया है। एक दुकान पर बैठे पूर्व पार्षद व भाजपा नेता वेद प्रकाश सिंह को गोली मारी गई है। गोली उनकी गर्दन में लगी है।

घटना के बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधानसभा थाना क्षेत्र की पुलिस घटना का प्रारंभिक कारण पुरानी रंजिश मान रही है। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित कर दी है। वार्ड 39 के पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह रात करीब सात बजे धुर्वा बस स्टैंड के समीप राजू चाय दुकान से सटे यदुवंशी स्पोर्टस वीयर नामक दुकान के बाहर कुर्सी पर बैठे थे।

इस दौरान बगल में आर्यन नामक सैलून भी खुला था। चाय दुकानदार राजू ने बताया कि घटना से कुछ मिनट पहले वेदप्रकाश सिंह ने मुझसे पानी मांग कर पीया। वह पानी पिलाने के बाद गिलास रखने दुकान के अंदर चला गया। जानकारी के अनुसार इसी दौरान एक बाइक से तीन लोग वहां पहुंचे और कुर्सी पर बैठे वेदप्रकाश पर गोली चला दी, जो उनकी गर्दन के पीछे लगी। गोली लगने के बाद वे गिर पड़े।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets