Saturday, January 25, 2025

BJP भाजपा नेत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जाति पर क्या गलत कह गई, मचा बवाल, देखिए वीडियो…

BJP सारंगढ़ जनपद पंचायत के कर्मचारी नारद कुर्रे ने भाजपा नेत्री हेम कुंवर नायक पर जातिगत गाली गलौच देने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है।

सारंगढ़-बिलाईगढ़. BJP जिले में इन दिनों वायरल वीडियो का दौर जारी है। भड़काऊ और अमर्यादित टिप्पणी पर शिकायतों के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। इसी बीच भाजपा नेत्री का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें वह समाज पर जातिगत टिप्पणी करते दिख रहीं। BJP सारंगढ़ जनपद पंचायत के कर्मचारी नारद कुर्रे ने भाजपा नेत्री हेम कुंवर नायक पर जातिगत गाली गलौच देने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है। BJP वहीं महिला नेत्री ने FIR को गलत ठहराते हुए कहा, बिना जांच एकतरफा कार्रवाई की जा रही, जो बिल्कुल गलत है।

Bjp latest video

डाटा एंट्री ऑपरेटर से गलत व्यवहार

BJP दरअसल महिला नेत्री हेम कुंवर नायक का कहना है कि वह क्षेत्रवासियों के राशन कार्ड से संबंधित काम के लिए शुक्रवार को जनपद पंचायत पहुंची थी। राशन कार्ड संबंधित जानकारी मांगे जाने पर डाटा एंट्री ऑपरेटर नारद ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हाथ उठाने की कोशिश की  साथ ही उन्हें गाली देने के लिए उकसाते हुए वीडियो बनाया गया। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उससे सब कुछ स्पष्ट है। BJP बावजूद बिना जांच एकतरफा कार्रवाई की गई है, जो बिल्कुल गलत है।

यह भी पढ़ें : Crime news: 2 युवकों ने महिला व युवती पर फेंका सम्मोहन का ऐसा जाल कि पीछे-पीछे चल पड़ीं दोनों, जब एहसास हुआ तो…, पढ़े ठगी की इनसाइड स्टोरी

BJP ने नहीं दी प्रतिक्रिया।

जनपद कर्मचारी नारद कुर्रे ने महिला नेत्री पर दुर्व्यवहार और गाली गलौच करने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। फिलहाल इस पूरे घटना में विभागीय अधिकारियों के बजाए कर्मचारी ने ही मामला दर्ज कराया है।BJP  पुलिस शिकायत पर जांच से पहले कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets