Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 212

मुझे वह बहुत अच्छी लगती है, पर क्या उसे भी मैं पसंद हूं…? जवाब जानना हुआ अब बहुत आसान

0

Lifestyle Desk .रिश्ते या फिर प्यार के शुरुआती चरण में अपने पार्टनर के साथ सोच-विचार, केयर, हंसी और कई अन्य चीजों को शेयर करने की ख़ुशी का अनुभव करना एक बहुत ही जबरदस्त एहसास है। हालांकि, कभी-कभी यह निर्धारित करना दिमाग में उथल-पुथल पैदा करने वाला हो सकता है कि लड़की आपको पसंद करती है या नहीं। अगर आपके साथ भी ऐसा है, तो आज हम आपके साथ कुछ ऐसे संकेत शेयर करने जा रहे हैं जो इस बात को ओर इशारा करते हैं कि क्या आपकी पसंदीदा लड़की आपको पसंद करती है या फिर नहीं, तो चलिए इन संकेतों के बारे में जानते हैं और वह भी विस्तार से।

अपने बालों से खेलना

कहा जाता है कि अगर कोई भी लड़की आपको पसंद करती है तो वह आपके सामने बिलकुल ही अलग तरीके से पेश आती है। वह आपके सामने होने पर अपने बालों से खेलने लगती है या फिर अपने बालों के बीच से उंगलियां फेरने लगती है। लेकिन, कई बार वे ऐसा करने से बचती भी हैं ताकि आपको उनके फीलिंग्स के बारे में पता न चले।

ध्यान खींचने की कोशिश करना

जब भी कोई लड़की आपको पसंद करती है तो वह आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करती है। कई बार वह न चाहते हुए भी ऐसा करती है ताकि आपको उसके फीलिंग्स के बारे में पता न चले।

खूबसूरत दिखने की कोशि

जब कोई लड़की आपको पसंद करती है तो ऐसे में वह आपके सामने सुन्दर दिखने के लिए ज्यादा मेहनत और एफर्ट्स डालती है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि वह बिना कहे आपके सामने अपने दिल की बात को रखना चाहती है।

छोटी -छोटी बातें याद रखना

जब कोई भी लड़की आपको पसंद करती है तो ऐसे में वह आपकी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देती है और उन्हें याद रखती है। अगर ऐसा है तो यह इस बात की ओर इशारा करता है कि वह आपके बारे में और भी ज्यादा जानने में दिलचस्पी रखती है।

कोल लेवी मामला : सौम्य चौरसिया के पति से भिलाई में पूछताछ, समीर विश्नोई के ससुराल राजस्थान पहुंची ACB और EOW की 12 टीम, जांच में मिले अचल संपत्ति के दस्तावेज

0

रायपुर . छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद तत्कालीन कोरबा कलेक्टर रानू साहू, उप-सचिव सौम्या सौरसिया और खनिकर्म निदेशक समीर बिश्नोई की मुश्किलें आसान होती नहीं दिख रही है। शुक्रवार को इस मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने दर्जनभर जगहों पर छापेमार कार्रवाई की। विशेष टीम ने राजस्थान एवं रायगढ़ में दो कारोबारियों के घरों और दफ्तरों में दबिश दी। इसके अलावा कोरबा, गरियाबंद में 1-1 स्थान पर कार्रवाई की गई। महासमुन्द में तीन स्थानों पर एक साथ ईओडब्ल्यू का अमला पहुंचा। दुर्ग भी इस कार्रवाई से बच नहीं पाया। पहले सुबह एबीसी और ईओडब्न्ल्यू नेहर नगर स्थित एक होटल व्यापारी पर दबिश देने पहुंची थी, वहीं इसके बाद दुर्ग जिले में आठ स्थानों सख्ती दिखाई गई। रायपुर में भी ५ कारोबारियों के दस्तावेजों को खंगाला गया। इस तरह एक ही दिन में २४ स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद से कारोबारियों के बीच हडक़ंप मच गया।

मिली अचल संपत्तियों के दस्तावेज

अचानक ईओडब्ल्यू की कार्रवाई से कारोबारियों को संभलने का तनिक भर भी मौका नहीं मिला। जांच के दौरान टीमों को इनके पास से कई अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनसे भारी मात्रा में बेनामी संपत्तियों का पता चला है। वाहनों से संबंधित बहुत से दस्तावेज एवं अनेक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे लेपटॉप, मोबाइल एवं पेन ड्राइव भी बरामद हुए हैं, जिनमें संपत्तियों की जानकारी दर्ज है। दस्तावेजों एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की जा रही है।

मनीष उपाध्याय रिमांड पर

अवैध कोल लेवी प्रकरण में आरोपी मनीष उपाध्याय गिरफ्तार
अवैध कोल लेवी प्रकरण में धारा 120बी, 420, 384 भादवि और धारा 7. 7ए एवं 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुख्य आरोपी मनीष उपाध्याय पिता गेंदालाल उपाध्याय, भिलाई को विधिवत गिरफ्तार किया गया। जिसे शुक्रवार को ही विशेष न्यायालय रायपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सभी साक्षर और मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने ईओडल्यू को 23 अगस्त तक की डिमांड दे दी है। बता दें कि यह आरोपी काफी लम्बे समय से फरार था। इससे पूछताछ पर नए तथ्यों का खुलासा होने की पूर्ण सम्भावना है।

Road accident: पिकअप में सवार होकर निकले बलरामपुर के 21 कांवरिए, अचानक नजर का धोखा हुआ और गाड़ी ट्रेलर से टकराई, 3 की मौके पर मौत, 18 घायल

0

Road accident: कई धामों की यात्रा पर निकले थे कांवरिए, हादसे में 2 महिलाओं की भी मौत, घायलों में 6 की हालत क्रिटिकल, आईसीयू में चल रहा इलाज

बलरामपुरRoad accident: वृंदावन धाम की दर्शन यात्रा पर निकले बलरामपुर, रामानुजगंज के श्रद्धालुओं के साथ शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। जिले के 21 कांवरिए पिकअप में सवार होकर हफ्तेभर पहले निकले थे। दर्शन करने के बाद जब कांवरियों का दल वापस लौट रहा था, तभी उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पिकअप सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा (Road accident) गई। हादसा इतना भयानक था कि इसमें 2 महिला समेत 3 कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

घायलों का इलाज क्षेत्रीय अस्पताल में जारी है। इसमें से 6 की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर मृत श्रद्धालुओं के परिजनों में मातम पसर गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को पिकअप के ड्राइवर ने बताया कि, वह गाड़ी चला रहा था। सुबह का समय था।

आगे की तरफ से उसे ट्रेलर दिखाई दी। उसे लगा कि ट्रेलर तेज रफ्तार में आ रहा है, जबकि नींद की वजह से दृश्य बदल गया, क्योंकि वह ट्रेलर चल नहीं रहा था बल्कि खड़ा था। जब तक ड्राइवर ट्रेलर के बीच खुद का डिस्टेंस बना पाता, तब तक हादसा (Road accident) हो गया।

इस तरह है (Road accident) पूरा घटनाक्रम

बलरामपुर जिले के महिला और पुरुष कांवरियों का दल ८ अगस्त को किराए पर एक पिकअप ट्रक लेकर विभिन्न धामों की यात्रा करने निकला था। दल के सदस्यों बाबा धाम, मथुरा, वृंदावन धाम के दर्शन किए और इसके बाद सभी अयोध्या के लिए निकल पड़े।

यहां दर्शन पूरा होने के बाद सभी वापस जाने के लिए गाड़ी में चढ़ गए। सुबह करीब साढ़े 5 बजे उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला स्थित कोखराज थाना क्षेत्र के ननमई गांव के पास पहुंचे ही थे कि अचानक सामने से आ रहे ट्रेलर से पिकअप की भिड़ंत हो गई।

हादसे में पिकअप में सवार ग्राम बरदर निवासी फेंकू राम साव, ग्राम सुरा निवासी मुनी प्रजापति व ग्राम पिपराही निवासी शिवकुमारी दुबे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए।

कृषि मंत्री ने ली मृत, घायलों की सुध

इस हादसे के बाद क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही कौशांबी पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक अभी तक 6 कांवरियों की हालत गंभीर बनी हुई है। इन्हें आईसीयू में रखा गया है।

इनके अलावा 10 कांवरियों को भी चोटे आई हैं, जिनका इलाज जारी है। इस मामले की सूचना मिलने के साथ ही कृषि मंत्री रामविचार नेताम के नेतृत्व में भाजपा नेता धीरज सिंहदेव व जनपद उपाध्यक्ष भानूप्रकाश दीक्षित घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को भी दे दी गई है।

ISRO news : नया SSLV-D3 रॉकेट लॉन्च, अब बाढ़ का सटीक अंदाजा लगा पाएंगे, मौसम का मिजाज परखना होगा और आसान

0

ISRO News: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation) यानी इसरो (ISRO) ने शुक्रवार को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से  SSLV-D3 रॉकेट लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही देश का नया अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट EOS-8 को भी लॉन्च किया गया है। ये सैटेलाइट्स धरती से 475 किलोमीटर की ऊंचाई के गोलाकार ऑर्बिट में चक्कर लगाएंगे।

यह भी पढ़ें : Beauty tips: सिर्फ इन टिप्स को फॉलो करते ही बुढ़ापा होगा गायब, 55 की उम्र में भी 15 सी दमकेदी त्वचा

क्या है SSLV-D3 रॉकेट

SSLV का फुल फार्म स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल और D3 मतलब तीसरी डिमॉनस्ट्रेशन फ्लाइट है। इस उपग्रह, ईओएस-08, का वजन 175.5 किलोग्राम है और यह अपने मिशन के लिए महत्वपूर्ण उन्नत तकनीकों को अपने साथ ले गया है। एसएसएलवी अपनी तीव्र असेंबली क्षमता से खुद को अलग करता है, जिसमें अन्य रॉकेटों के लिए आवश्यक 45 दिनों की तुलना में एक सप्ताह से भी कम समय लगता है। इसे 500 किलोग्राम से कम वजन वाले छोटे उपग्रहों को पृथ्वी की कक्षा में तैनात करने के लिए तैयार किया गया है और इसमें तीन प्राथमिक पेलोड हैं।

यह भी पढ़ें : खुसखबरी! देश की आईटी कंपनियों में निकलेंगी बंपर नौकरियां, प्रदेश के छात्रों को मिलेंगे दोगुने मौके

तीन में से एक को चौबीसों घंटे पृथ्वी की विस्तृत छवियों और फोटो को कैप्चर करने के लिए डिजाइन किया गया है, दूसरे को महासागरों, पहाड़ों, बर्फ के आवरण और जंगलों जैसी पृथ्वी की विशेषताओं का विश्लेषण करने के लिए, और अंतिम को अंतरिक्ष में पराबैंगनी विकिरण को मापने के लिए डिजाइन किया गया है।

यह होगा सैटेलाइट का काम

इस ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम के जरिए रिफ्लेक्टोमेट्री, जीएनएसएस-आर पेलोड समुद्र की सतह की हवा के विश्लेषण, मिट्टी की नमी का आकलन, बाढ़ का पता लगाने और हिमालय क्रायोस्फीयर के अध्ययन के लिए रिमोट सेंसिंग क्षमताओं का प्रदर्शन करेगा।

Beauty tips: सिर्फ इन टिप्स को फॉलो करते ही बुढ़ापा होगा गायब, 55 की उम्र में भी 15 सी दमकेगी त्वचा

0

Beauty Tips: हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा हमेशा जवान और खूबसूरत बनी रहे. लेकिन, ऐसा होना संभव नहीं है। बढ़ती हुई उम्र का असर सीधे तौर पर किसी भी इंसान के चेहरे पर देखा जा सकता है। जब हमारी उम्र बढ़ती है तो हमारे चेहरे पर झुर्रियों के साथ ही फाइन लाइन्स भी देखने को मिलते हैं। कई बार तो हमारी स्किन झूलने भी लग जाती है।

आज की यह आर्टिकल (beauty tips) उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जो नहीं चाहते हैं कि बढ़ती हुई उम्र का असर उनके चेहरे पर दिखाई दे। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिनका इस्तेमाल करने पर 55 साल की उम्र में भी आपकी त्वचा दिखने में जवान और खूबसूरत ही लगेगी। इन आदतों को अपनाकर आप अपने बढ़ते हुए उम्र को काफी हद तक कम भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : भारत 15 फरवरी 1947 को ही आजाद हो जाता, फिर वॉयसराय ने क्यों चुनी अगस्त की तारीख, रात 12 बजे का समय इतना क्यों खास था?

रेगुलर एक्ससरसाइज

अगर आप चाहते हैं कि आप हमेशा जवान और खूबसूरत रहें तो ऐसे में आपको अपने डेली रूटीन में एक्ससरसाइज को शामिल जरूर करना चाहिए। अगर आप एक एक्टिव और हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करते हैं तो ऐसे में लंबे समय तक जवान रह सकते हैं।

प्रतिदिन आपको कसे कम 30 मिनट से लेकर 1 घंटे तक जरूर एक्ससरसाइज करना चाहिए। आप अगर चाहें तो साइकिलिंग, वॉकिंग और योगा के माध्यम से भी खुद को जवान रख सकते हैं।

हेल्दी खाने की आदत

अगर आप लंबे समय तक जवान और खूबसूरत रहना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपनी डायट का खास खया रखना चाहिए। आपकी डायट आपको लम्बे समय तक जवान रहने में मदद कर सकती है. कोशिश करें कि आप अपने डायट में हरी सब्जियों, फलों, हेल्दी सीड्स और दूध से बनी चीजों का सेवन जरूर करें।

अगर आपकी उम्र 30 साल से ज्यादा है तबतो आपको एक हेल्दी डायट को जरूर फॉलो करना चाहिए। एक हेल्दी डायट आपको अंदर से हेल्दी रखता ही है इसके साथ ही बढ़ती उम्र के लक्षण को भी काफी हद तक कम करता है।

यह भी पढ़ें : लाल किले के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में राहुल गांधी को पीछे बैठाया, अब ट्रोल हो रही सरकार

स्मोकिंग और ड्रिंकिंग से बचें

अगर आप हमेशा जवान और खूबसूरत बने रहना चाहते हैं तो ऐसे में आपको शराब, तम्बाकू और सिगरेट का सेवन करने से बचना चाहिए। अगर आप इन चीजों का सेवन करते हैं तो ये सभी मिलकर आपकी उम्र को तेजी से बढ़ाते हैं।

ऐसा होना आपकी स्किन क्वालिटी के लिए काफी खराब साबित होता है। ये सभी चीजें आपके शरीर को अंदर से भी बर्बाद कर देते हैं। कई बार यह आपके वजन के बढ़ने का भी कारण बनते हैं।

स्ट्रेस लेने से बचें

अगर आप काफी ज्यादा स्ट्रेस लेते है और हमेशा स्ट्रेस में ही डूबे रहते हैं तो ऐसे में भी आपकी उम्र काफी तेजी से बढ़ने लगती है। ज्यादा स्ट्रेस आपको अंदर से कमजोर बना देती है। अगर आप चाहते हैं कि आप लंबे समय तक जवान रहें तो ऐसे में आपको जितना हो सके तनाव से बचे रहने की कोशिश करनी चाहिए।

यह रोजाना मेरे घर के सामने आकर क्यों बैठ जाती है, बस इसी बात पर इतना गुस्सा आया कि गर्भवती गाय को लाठी डंडे से पीट-पीट कर मार डाला

0

क्रूरता दिखाते हुए गाय पर पत्थर से हमला किया। तब भी मन नहीं भरा तो पेट पर डंडे बरसाए। जिसने भी यह देखा, सिर्फ वीडियो और फोटो खींचता रहा, किसी ने भी रोकने की कोशिश नहीं की। लिहाजा, मानवता की मौत हो गई।

बिलासपुर।महिमा नगर में रहने वाला श्यामदास मानिकपुरी 32 पिता शिवदास मानिकपुरी रोजी- मजदूरी करता है। बुधवार की शाम करीब पांच बजे श्याम दास ने एक गर्भवती गाय पर डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान उसने क्रूरता दिखाते हुए गाय पर पत्थर से हमला किया। उसकी हरकतों से परेशान गाय इधर-उधर भागने लगी। युवक ने गाय को घेर लिया और बेरहमी से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक बारिश में गाय उसके घर के पास आकर बैठी रहती थी और बाड़ी में घुस जाती थी। जिसके कारण आरोपी व उसके घर के लोग परेशान थे। इसी वजह से वो मौका पाकर गाय पर हमला कर उसे मार दिया।

गौ सेवकों ने किया थाने में हंगामा

रात में जब गौ सेवकों को गौवंश की हत्या की जानकारी मिली तब भीड़ मोहल्ले में पहुंच गई, जिसके बाद भीड़ सिरगिट्टी थाने पहुंच गई। इस दौरान गौ सेवकों ने युवक की क्रूरतापूर्वक गाय की हत्या करने पर जमकर हंगामा मचाया और कार्रवाई करने की मांग की।

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गौ सेवकों ने मोहल्ले में जाकर सीसीटीवी वीडियो फुटेज चेक किया। वीडियो में युवक की क्रूरता साफ दिख रही है। हमलावर युवक बेरहमी से गाय को पत्थर से मार रहा है। अब यह सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

वाह भाभीजी वाह.., बाल कटाने गईं थी, सलून वाली से पंगा क्या ले लिया, आपके बालों की रंगत ही बदल डाली

0

Lifestyle Desk .आजकल छोटे से छोटा या बड़े से बड़ा इवेंट हो, महिलाएं पार्लर जाकर जरूर तैयार होती हैं। हर फंक्शन के लिए अलग तरह का मेकअप तो होता ही है, पर बालों का स्टाइल भी फंक्शन के हिसाब से बदल जाता है। आपने औरतों की छोटी-बड़ी, अलग-अलग डिजाइन देखी होगी, पर क्या आपने कभी किसी फंक्शन में महिलाओं के सिर पर चिड़िया बैठे देखा है? हाल ही में एक पार्लर वाली महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसने एक लड़की की ऐसी हेयरस्टाइल बना दी, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए और उसकी तुलना बकासुर राक्षस से करने लगे! पार्लर वाली दीदी के इस अजीबोगरीब अंदाज को देख लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

तमालिका रे एक ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट हैं, यानी वो दुल्हनों को तैयार करती हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तमालिका एक मॉडल के बालों की स्टाइलिंग करती नजर आ रही हैं। वो अलग हेयरस्टाइल बना रही हैं। एक बात तो तय है कि मॉडल ऐसे बाल लेकर किसी फंक्शन में तो नहीं जा रही होगी, उसने सिर्फ वायरल होने के लिए ऐसे बाल बनाए होंगे।

Car accident: खड़े ट्रेलर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, मां और 2 बेटियों की मौत, 2 घायल, ढाबा से खाना खाकर लौटते समय हादसा

0

Car accident: शर्मा परिवार की 3 महिलाएं और 2 युवक खाना खाने गए थे ढाबा, लौटने के दौरान देर रात हुए हादसे का शिकार

बिलासपुर। Car accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई। इसमें मां और उसकी 2 बेटियां शामिल हैं। दरअसल शर्मा परिवार के 5 सदस्य बुधवार की रात कार से खाना खाने रायपुर रोड स्थित ढाबा गए थे। देर रात लौटने के दौरान कार (Car accident) सड़क किनारे खड़े ट्रेलर के पीछे जा घुसी। हादसे (Car accident) में कार के पीछे की सीट पर बैठी महिला और उसकी 2 बेटियों की मौत हो गई। जबकि 2 युवक घायल हो गए। हादसे से शर्मा परिवार में मातम पसर गया है।

बिलासपुर के शुभम विहार कॉलोनी निवासी प्रीति शर्मा 48 वर्ष, अपनी 2 बेटियों श्रुति शर्मा 24 वर्ष व श्रेया शर्मा 19 वर्ष तथा परिवार के ही 2 युवक अंकित शर्मा व अभिनव शर्मा के साथ बुधवार की रात खाना खाने रायपुर रोड स्थित एक ढाबा में गए थे।

खाना खाने के बाद सभी कार से देर रात घर लौट रहे थे। वे सकरी स्थित कार शो रूम के पास पहुंचे ही थे कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा (Car accident) गई।

हादसे (Car accident) में प्रीति शर्मा व दोनों बेटियों श्रेया और श्रुति शर्मा की मौत हो गई, जबकि कार चला रहे अंकित और सामने बैठे अभिनव घायल हो गए। उन्हें मामूली चोटे आई हैं।

Also Read: Big breaking: एनएच पर बड़ा सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से कार सवार महिला समेत 3 लोगों की मौत, भागने के चक्कर में 500 मीटर तक घसीटा

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

सड़क हादसे (Car accident) की सूचना मिलते ही सकरी थाना प्रभारी प्रमोद मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और और महिला व उनकी दोनों बेटियों को कार से निकलकर अस्पताल पहुंचाया।

यहां जांच पश्चात डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पीएम पश्चात तीनों का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

Also read: Road accident update: कार सवार मृतकों की हुई शिनाख्त, तीनों हैं पति-पत्नी और बेटा, सिंगरौली से जा रहे थे ओडिशा

बड़ी बेटी कुछ दिन पूर्व ही आई थी मायके

सड़क हादसे (Car accident) में मां वह दो बेटियों की मौत से शर्मा परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना का सबसे दुखद पहलू यह भी है कि बड़ी बेटी श्रुति कुछ दिन पहले ही अपने मायके आई थी।

उसका ससुराल कानपुर में है। घटना (Car accident) की सूचना जैसे ही उसके ससुराल कानपुर में पहुंची, वहां भी मातम पसर गया। हादसे में तीनों की मौत से शर्मा परिवार सदमे में है।

Stree-2 movie: पब्लिक को पसंद आई स्त्री-2, थिएटर हाऊस फुल, पहले ही दिन कमाई की लंबी छलांग, इस वजह से देखें मूवी

0

Stree-2 movie: अमर कौशिक की ओर से निर्देशित फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी ढेर सारा प्यार मिला

बॉलीवुड डेस्क। Stree-2 movie: आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्त्री 2 (Stree-2) थियेटर्स में रिलीज हो चुकी है। अमर कौशिक की ओर से निर्देशित फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी ढेर सारा प्यार मिला है। पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना की कॉमेडी सबको खूब पसंद आ रही है। कहने की जरूरत नहीं है कि स्त्री 2 का जब ट्रेलर और सॉन्ग रिलीज हुआ था, तभी से फैंस पूरी फिल्म देखने के लिए बेताब थे। वहीं जब एडवांस बुकिंग शुरू हुई तो इसने कई मूवीज के रिकॉर्ड को तोड़ दिए। जिसमें चेन्नई एक्सप्रेस, डंकी, गदर 2 शामिल है।

पहले दिन इतने करोड़ का कलेक्शन

दिलचस्प बात यह है कि स्त्री, रूही, भेड़िया और मुंज्या के बाद स्त्री 2 मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो स्त्री 2 (Stree-2) ओपनिंग डे पर 23.06 करोड़ की कमाई कर सकती है। हालांकि इवनिंग और नाइट शो के बाद आंकड़े और भी ज्यादा बढ़ सकते हैं। मॉर्निंग शो में 55.42 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी देखी गई।

बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

15 अगस्त को वर्ल्डवाइड रिलीज से पहले कई शहरों में एक दिन पहले ही स्त्री 2 ने दस्तक दी। रात के 9 बजकर 30 मिनट तक के शो आयोजित किए गए थे. जिसमें भी दर्शकों की भारी भीड़ देखी गई और इसने बॉक्स ऑफिस पर एक नया बेंचमार्क सेट करते हुए बंपर कमाई की।

स्त्री-2 movie

हॉरर कॉमेडी ने शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस के लंबे समय से चले आ रहे पेड प्रीव्यू रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जिसने 2013 में 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। स्त्री 2 अब नंबर एक पर है, जिसने शुरुआती 8 करोड़ रुपये के करीब कमाई की है। सिनेमाघरों में स्त्री 2 (Stree-2) सिर्फ अकेले ही राज नहीं कर रही है, बल्कि अक्षय कुमार की खेल-खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा इसे कड़ी टक्कर दे रही है।

Attack on IAS: IAS समेत अन्य अफसरों को जेसीबी और कार से कुचलने का प्रयास, कोर्ट ने 4 आरोपियों को दी 10-10 साल की कड़ी सजा, जानिए क्या है पूरा मामला

0

Attack on IAS: तत्कालीन सहायक कलेक्टर प्रशासनिक टीम के साथ पहुंचे थे जांच करने, अचानक ही खनिज तस्करों ने इनपर जेसीबी चढ़ाने की कोशिश की तो सभी जान बचाकर भागे

रायगढ़। Attack on IAS: 5 साल पूर्व रायगढ़ जिले के टिमरलगा-गुड़ेली में खनिज के अवैध उत्खनन की शिकायत पर तत्कालीन सहायक कलेक्टर (Attack on IAS) प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ जांच करने पहुंचे थे। इस दौरान खनिज तस्करों ने उन पर जेसीबी चढ़ाने का प्रयास किया। जेसीबी को अपनी और आता देख अधिकारी वहां से जान बचाकर भागे। इसी बीच तस्करों ने उन्हें एक कार से कुचलने का भी प्रयास (Attack on IAS) किया। इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। 5 साल तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने चारों आरोपियों को 10-10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला स्थित सारंगढ़ के टिमरलगा-गुड़ेली इलाका खनिज के अवैध उत्खनन को लेकर शुरू से ही बदनाम रहा है। इसकी लगातार शिकायत प्रशासन और खनिज अधिकारियों को मिल रही थी।

पुख्ता सूचना मिलने पर 12 अप्रैल 2019 की रात 12.30 बजे तत्कालीन सहायक कलेक्टर IAS मयंक चतुर्वेदी, खनिज विभाग के तत्कालीन उप संचालक शिवशंकर नाग, खनिज निरीक्षक राकेश वर्मा, घनश्याम दीवान व नीलांबर यादव के साथ सारंगढ़ के टिमरलगा के आस-पास जांच करने पहुंचे थे। इस दौरान वहां मौजूद तस्करों ने अधिकारियों पर जेसीबी चढ़ाने (Attack on IAS) का प्रयास किया।

यह देख अधिकारी रात के अंधेरे में जान बचाकर भागे और जैसे-तैसे अवैध खदान एरिया से बाहर निकले। इस दौरान तस्करों ने दूसरे कार से अधिकारियों की कार को भी टक्कर मारने का प्रयास (Attack on IAS) किया।

Also read: Crime news: मारपीट का Video बना रहे श्रमिक नेता पर जानलेवा हमला, 4 युवकों ने रॉड से बेरहमी से पीटा, अपोलो रेफर

IAS ने थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट

अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले (Attack on IAS) की रिपोर्ट तत्कालीन सहायक कलेक्टर ने संबंधित थाने में दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने आरोपियों ग्राम टिमरलगा निवासी अमृत पटेल, कन्हैया पटेल, हरिचरण पटेल,

लोकनाथ पटेल और लालसाय निषाद के खिलाफ धारा 147, 186 एवं धारा 149, 353, 341, 307 एवं अनुसूचित जाति एवं अनसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3 (वी) के तहत एफआईआर दर्ज किया था।

कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

इस मामले (Attack on IAS) में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। 5 साल तक चली सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार जैन ने मामले में अहम फैसला सुनाया है। उन्होंने आरोपियों को 10-10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 10 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया है।

जेसीबी, कार और बाइक को राजसात करने के भी आदेश

तत्कालीन सहायक कलेक्टर (Attack on IAS) के ऊपर जानलेवा हमले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी करने के साथ पुलिस ने घटना में प्रयुक्त जेसीबी, कार व एक दोपहिया वाहन को जब्त किया था। विशेष न्यायधीश ने घटना में प्रयुक्त उक्त वाहनों को राजसात करने का आदेश दिया है।

मुख्य आरोपी की हो चुकी है मौत

अधिकारियों पर हमले का मास्टरमाइंड अमृत पटेल था। बताया जा रहा है कि कोविड-19 के समय उसकी मौत हो गई थी। बाकी बचे 4 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने फैसला सुनाया है।