Wednesday, December 11, 2024

Big breaking: एनएच पर बड़ा सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से कार सवार महिला समेत 3 लोगों की मौत, भागने के चक्कर में 500 मीटर तक घसीटा

Car accident: अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाईवे पर सीतापुर थाना क्षेत्र के काराबेल के पास हुआ हादसा, टक्कर के बाद ट्रक में फंस गई थी कार, आधा किलोमीटर तक घसीटता ले गया

अंबिकापुर। Car accident: अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाईवे पर सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम काराबेल के पास सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने कार क्रमांक ओडी 16 एच 7588 को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर से कार ट्रक के सामने के हिस्से में फंस गई। इस दौरान ट्रक चालक कार को घसीटते हुए करीब 500 मीटर तक चलता रहा। हादसे में कार सवार एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे को जिसने भी देखा वह दंग रह गया, क्योंकि कार के घिसटने के दौरान काफी तेज आवाज आ रही थी।

एनएच पर ट्रक की टक्कर से कार सवार 3 लोगों की मौत की सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और कार से शवों को निकालने का काम शुरू किया। कार में तीनों शव बुरी तरह फंसे हुए हैं। ऐसे में पुलिस गैस कटर से कार को काटकर शवों को निकलवाना शुरू कर दिया है।

मृतकों की नहीं हो पाई है शिनाख्त

घटना स्थल पर काफी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है।कार का नंबर ओडिशा का है, इस वजह से फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। इधर हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets