Monday, December 9, 2024

Bollywood with South : ऋतिक रोशन से जूनियर एनटीआर तक, इन फिल्मों में साथ दिखेंगे बॉलीवुड और साउथ के सितारे

Bollywood with South साउथ की फिल्मों में धमाल मचाते दिख रहे हैं।आइए आने वाली उन फिल्मों के बारे में जानें, जिनमें साउथ और बॉलीवुड सितारे साथ दिखेंगे।

खबरनवीस डेस्क। Bollywood with South आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्में दर्शकों के बीच आने वाली हैं। हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ की कुछ फिल्मों को लेकर भी दर्शक बेहद उत्साहित हैं। एक ओर जहां साउथ के बड़े सितारे बॉलीवुड का रुख कर रहे हैं, वहीं हिंदी सिनेमा के कलाकार भी साउथ की फिल्मों में धमाल मचाते दिख रहे हैं।आइए आने वाली उन फिल्मों के बारे में जानें, जिनमें साउथ और बॉलीवुड सितारे साथ दिखेंगे।

यह भी देखें : Cg naxal : पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 5 नक्सलियों के शव बरामद, दो जवानों को लगी गोली, एयरलिफ्ट कर लाया गया रायपुर, फायरिंग जारी

Bollywood with South – वॉर 2

Bollywood with South ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। अब इस फिल्म की दूसरी किस्त ‘वॉर 2’ दर्शकों के बीच आ रही है। इस फिल्म से ‘देवरा’ स्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। फिल्म में ऋतिक और एनटीआर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। दोनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। Bollywood with South बताया जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख खान कैमियो करते नजर आएंगे। इसमें उनका ‘पठान’ वाला अवतार नजर आएगा।

कुली’

Bollywood with South रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ भी काफी चर्चा में है। श्रुति हासन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, लेकिन प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर तब पहुंच गया, जब आमिर खान से इस फिल्म के लिए संपर्क किया गया।फिल्म में आमिर का किरदार छोटा, लेकिन दिलचस्प होगा। Bollywood with South इस फिल्म के निर्देशन की कमान लोकेश कनगराज ने संभाली है।आमिर और रजनीकांत आखिरी बार 1995 में फिल्म ‘आतंक ही आतंक’ में एक साथ दिखाई दी थी, जिसमें जूही चावला भी थीं।

डाकू महाराजा’ और ‘दलपति 69’

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता नंदामुरी बालकृष्ण इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘डाकू महाराजा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। Bollywood with South इसमें वह डाकू बनकर पर्दे पर धमाल मचाएंगे, वहीं बॉबी देओल इस फिल्म में विलेन बने हैं। ‘डाकू महाराज’ में उर्वशी रौतेला भी नजर आएंगी।दूसरी ओर बॉबी थलापति विजय की आखिरी फिल्म ‘दलपति 69’ में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। Bollywood with South यह फिल्म अगले साल अक्टूबर, 2025 में रिलीज होगी।

यह भी देखें :  Balrampur triple murder case: ट्रिपल मर्डर केस में थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच, संदेही मुख्तार बताएगा पूरी सच्चाई

KGF 3′ और ‘वृषभ’

कन्नड़ सुपरस्टार यश अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘KGF’ और ‘KGF 2’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद इसकी अगली कड़ी ‘KGF 3’ को लेकर चर्चाओं में हैं। 2025 में वह फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। Bollywood with South दूसरी किस्त के बाद फिल्म की तीसरी किस्त में भी संजय दत्त और रवीना टंडन खास भूमिका निभाते दिखेंगे।उधर मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘वृषभ’ में संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर नजर आएंगी। सलमा आगा की बेटी जहरा खान भी इस फिल्म में दिखाई देंगी।

sankalp
Aadhunik

Related articles

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में ऐसे खरीदे

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में...
Shubham
Mishra Sweets