Boyfriend beaten case: मारपीट में घायल युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने की कार्रवाई, पिटाई के दौरान प्रेमिका ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी डंडे से मारा
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के चलगली थाना अंतर्गत गांव में 24 सितंबर की रात एक युवक को तालिबानी सजा दी गई थी। उसके हाथ बांधकर एक युवक ने उसे पकड़ रखा था, जबकि दूसरा उसपर डंडे बरसा रहा था। इसका वीडियो (Boyfriend beaten case) सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में घायल युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने 2 आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। इस दौरान वह पकड़ा गया था।

बलरामपुर जिले के चलगली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुरका निवासी सुभय आयाम पिता इंदल 22 वर्ष 24 सितंबर की रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर ग्राम अलका पहुंचा था। इस दौरान परिजनों ने उसे पकड़ लिया और उसके हाथ बांध (Boyfriend beaten case) दिए।
फिर गांव के सरपंच लहन सिंह धुर्वे 46 वर्ष ने डंडे से उसकी बेदम पिटाई (Boyfriend beaten case) की। इस दौरान 30 वर्षीय युवक रामरूप ने हाथ से बांधी रस्सी को पकड़ रखा था, ताकि वह भाग न सके। मौके पर आधा दर्जन से अधिक महिला और पुरुष मौजूद थे।
प्रेमिका बोलती रही, मत मारिए
प्रेमी को बेरहमी से पिटते (Boyfriend beaten case) देख प्रेमिका बीच बचाव कर रही थी। वह कहती रही कि मत मारिए, मत मारिए। लेकिन वे उस पर डंडे से प्रहार करते रहे। यही नहीं, प्रेमिका को भी डंडे से पीटा। मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसका वीडियो वहां मौजूद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Boyfriend beaten case: दोनों आरोपी गिरफ्तार
मारपीट में घायल (Boyfriend beaten case) युवक की रिपोर्ट पर सोमवार को चलगली पुलिस ने आरोपी लहन सिंह धुर्वे और रामरूप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने BNS की धारा 296, 115 (2) और 3 (5) के तहत जेल भेज दिया है।






