Boyfriend in police station प्यार का बुखार, प्रेमिका ने मिलने से किया इंकार तो थाने पहुंच गया प्रेमी, टीआई से बोला– मुझे लड़की चाहिए बात खत्म, वरना यहीं दे दूंगा जान

On: Friday, February 21, 2025 3:20 PM
ad

Boyfriend in police station जिले में अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका को पाने प्रेमी सिविल लाइन थाना पहुंचा और कहने लगा मुझे लड़की चाहिए बात खत्म

कोरबा। Boyfriend in police station जिले में अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका को पाने प्रेमी सिविल लाइन थाना पहुंचा और कहने लगा मुझे लड़की चाहिए बात खत्म, नहीं तो थाने में सुसाइड कर लूंगा। पुलिस युवक को समझाती रही, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा हुआ था. पुलिस युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाइ करने की तैयारी में है।

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती

कोरबा के सीविल लाईन थाना में मौजदू इस युवक का नाम आशुतोष वर्मा है। रिस्दी क्षेत्र का निवासी आशुतोष पर प्यार का बुखार इस कदर चढ़ा है, कि अपनी प्रेमिका को पाने वह थाना पहुंच गया और पुलिस से कहना लगे कि उसे अपनी प्रेमिका चाहिए,अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह खुदकुशी कर लेगा। आशुतोष वर्मा मूलतः रीवा का रहने वाला है। वह रिसदी झगराह में किराये के मकान पर रहता है। उसकी दोस्ती युवती से इंस्टाग्राम में हुई थी। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसकी जानकारी घर वालों को होने पर परिजनों ने आपत्ति जताई।

Read more : Ambikapur airport : अंबिकापुर एयरपोर्ट से नहीं मिल रहे है यात्री, एयरलाइंस ने बंद की फ्लाइट, दो दिनों से नहीं उड़ा एक भी जहाज

काउंसलिंग दी जा रही

परिजनों ने युवती से मिलने-जुलने और बात करने से युवक को मना किया। प्यार में पागल युवक थाने पहुंचा और टीआई के सामने ही युवक लड़की को दिलाने जिद करता रहा और बार-बार खुदकुशी करने की धमकी देता रहा। पुलिस युवक को समझाती रही, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा हुआ था। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि युवक को समझाया गया, लेकिन थाने में ही बार-बार सुसाइड करने की धमकी दे रहा था. युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। वहीं उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। युवक को काउंसलिंग दी जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment