Breaking News: शिवनाथ नदी में दर्दनाक हादसा: नहाने गए दो मासूमों की डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम

On: Monday, October 27, 2025 12:00 PM
Breaking News: शिवनाथ नदी में दर्दनाक हादसा: नहाने गए दो मासूमों की डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम
ad

Breaking News: शिवनाथ नदी के मोहारा घाट में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।

राजनांदगांव। Breaking News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। शिवनाथ नदी के मोहारा घाट में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।

मृतकों की पहचान हल्दी वार्ड निवासी पियांशु निषाद (7 वर्ष) और फलेश्वर सोनकर (9 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर दोनों बच्चे अपने दो दोस्तों के साथ मोहारा घाट पहुंचे थे। चारों बच्चे नदी में नहाने उतर गए थे। इसी दौरान पियांशु और फलेश्वर नहाते-नहाते पचरी के नीचे गहराई वाले हिस्से में चले गए, जहां पानी अधिक था। गहराई का अंदाजा न होने के कारण दोनों बच्चे धीरे-धीरे पानी में समा गए। उनके साथ मौजूद अन्य दो बच्चों ने जब यह देखा तो शोर मचाते हुए गांव की ओर दौड़े और परिजनों को सूचना दी।

Read More: Chhattisgarh Mahtari Statue: राज्योत्सव से पहले छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति खंडित, CM बोले- आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों की तलाश शुरू की। कुछ ही देर में दोनों के शव नदी से बरामद किए गए। परिजनों ने बच्चों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

गांव में शोक की लहर

हादसे के बाद हल्दी वार्ड सहित पूरे मोहारा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और बच्चों की निगरानी को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now