Monday, December 9, 2024

Breaking News: बिश्रामपुर से बिलासपुर जा रही बस-ट्रेलर में भिड़ंत, सीट के नीचे दबी युवती, Watch Video

Breaking News: मोरगा के तारा घाटी के पास हुआ हादसा, चार घंटे की मशक्कत के बाद युवती को रेस्क्यू कर रही टीम ने बाहर निकाला

कोरबा। Breaking News: बिश्रामपुर से बिलासपुर जा रही यात्री बस मोरगा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बस को ट्रेलर ने पीछे से मोरगा के तारा घाटी के पास टक्कर मार दी। इससे बस सडक़ किनारे पलट गई। हादसे में तकरीबन आधा दर्जन से अधिक यात्रियों को चोटें आई हैं। बस सवार एक युवती सीट के नीचे फंस गई थी। उसे निकालने के लिए करीब 4 घंटे तक रेस्क्यू चला।

हादसा गुरूवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे का बताया जा रहा है। बिश्रामपुर से यात्रियों को लेकर जनता सर्विस की बस मोरगा- बांगो- कटघोरा के रास्ते बिलासपुर के लिए रवाना हुई थी। मोरगा के तारा घाटी के पास बस को पीछे से आ रहे कोयला लोड ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे बस अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गई।

यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी के बीच ही पास से गुजर रहे लोगों ने मदद शुरू की और पुलिस को हादसे की सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एक-एक कर बस से यात्रियों को बाहर निकाला। आंशिक रूप से घायल यात्रियों को दूसरी गाडिय़ों में बैठाकर रवाना किया गया। घटना के बाद से ट्रेलर चालक फरार है। बस का ड्राइवर भी यात्रियों को संकट में छोडक़र भाग गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गैस कटर की मदद से काटी गई सीट

हादसे में एक युवती का पैर सीट के नीचे फंस गया था। युवती दर्द से चिल्ला रही थी। उसे बाहर निकालना मुश्किल हो गया था। पुलिस ने तकरीबन दो घंटे की नाकाम कोशिश के बाद गैस कटर की मदद से सीट को काटकर युवती को बाहर निकाला। घायल युवती कटघोरा की रहने वाली है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets