Breaking news: नानी के घर आए मासूम भाई-बहन की पानी से भरे गड्ढे में डूबकर मौत, घर बनाने खोदा गया था गड्ढा

On: Friday, July 12, 2024 10:18 AM
ad

0 घर का कॉलम खड़ा करने के लिए खोदकर छोड़ दिया गया था गड्ढा, बारिश होने के कारण भर गया था पानी

बलरामपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में शुक्रवार को पानी से भरे गड्ढे में डूब जाने से मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। दोनों अपनी मां के साथ नानी के घर आए थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। बच्चे गड्ढे तक कैसे पहुंचे, यह पता नहीं चल सका है। हादसे से मां जहां सदमे में है, वहीं अन्य परिजनों में भी मातम पसर गया है।

बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेंतो निवासी कार्तिक जायसवाल 6 वर्ष व दीपा 5 वर्ष अपनी मां के साथ नानी के घर ग्राम केसारी में घूमने आए थे। यहां नया घर बनाने के लिए गड्ढा खोदा गया था। बारिश के कारण इस गड्ढे में पानी भर गया था।

इसी बीच मासूम भाई-बहन वहां पहुंचे और गड्ढे में गिर गए। पानी से भरे गड्ढे में डूब जाने से दोनों की मौत हो गई। इधर बच्चों के घर पर नहीं मिलने से परिजन उन्हें खोजने लगे।

इसी दौरान उनकी गड्ढे में नजर पड़ी तो परिजनों के होश उड़ गए। तत्काल दोनों बच्चों को गड्ढे से निकालकर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस

गड्ढे में डूबकर भाई बहन की मौत की सूचना मिलते ही रघुनाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए अस्पताल में रखवाया है। हादसे में मासूम बच्चों की मौत से मां व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment