Wednesday, December 11, 2024

Bribe case in cg : महिला फॉरेस्ट गार्ड ने घूस में मांगे एक लाख, 60 हजार में सौदा किया फिर भी पीड़ित से कोरे कागज पर ले लिए हस्ताक्षर, वीडियो वायरल, जानिए क्या है मामला…

Bribe case in cg बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भ्रष्टाचार से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है। राजपुर वन परिक्षेत्र के तहत ओकरा बीट के अमदरी गांव में वन भूमि पर जोताई के दौरान महिला वनरक्षक ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया। घूस के लालच में वन रक्षक ने ट्रैक्टर छोडऩे के बदले में डेढ़ लाख रुपए रिश्वत मांगी। मामला रफा-दफा करने 60 हजार रुपए में समझौता हुआ। Bribe case in cg अब एक बार फिर वनरक्षक द्वारा ग्रामीण से 50 हजार रुपए लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : Bhupesh baghel : भिलाई में पुलिस ने कांग्रेसियों को दौड़ा दौड़ाकर  पीटा, पूर्व सीएम बोले-दुर्ग एसपी और उनके आका ठीक तरह से समझ लें…

मामले की शिकायत मिलने के बादकलेक्टर, डीएफओ व थाना प्रभारी से महिला वनरक्षक, उसके पति व 2 अन्य वनरक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। डीएफओ ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं।

वनरक्षक और उसके पति ने की गली गलौच

बताया जा रहा है कि, राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमदरी निवासी विद्यासागर गुप्ता पिता भोला प्रसाद गुप्ता 47 वर्ष ने कलेक्टर, डीएफओ व थाने में की गई शिकायत दी कि, कोरगी में 75 डिसमिल वन भूमि का पट्टा 27 फऱवरी 2021 को शासन से मिला है। Bribe case in cg उक्त जमीन पर वह जोताई करने गया था। वहां से लौटकर वह पैतृक भूमि को जोतने अपने घर के पास ट्रैक्टर लेकर खड़ा था। इसी दौरान महिला फॉरेस्ट गार्ड सुनीता कुजर उसका पति बीरबल कुजूर, वनरक्षक धनंजय कुमार व वनरक्षक धीरेंद्र वहां पहुंचे। उन्होंने वनभूमि की जोताई को लेकर गाली-गलौज शुरु कर दी। इसी बीच महिला फॉरेस्ट गार्ड व उसका पति अपने बोलेरो से डंडा निकालकर लाया और Bribe case in cg उसे मारने के लिए दौड़ाने लगा। यहां सहयोगी बने दोनों फॉरेस्ट गार्ड ने उसे पकड़ लिया और उससे ट्रैक्टर की चाबी छीन ली। फारेस्ट गार्ड सुनीता कुजूर ने टै्रक्टर छोडऩे रुपयों की मांग की। रुपए नहीं देने पर ट्रैक्टर राजसात करने की धमकी भी दी गई। मामला निपटाने उसने हजार रुपए लाकर दिए।

यह भी पढ़ें : New pharmacy rule : छत्तीसगढ़ के 9000 फार्मेसी डिग्री होल्डर्स को झटका, फार्मासिस्ट कहलाने अब डी.फार्मेसी की पढ़ाई के बाद भी देना होगा एग्जिट टेस्ट, इसके बाद ही कर पाएंगे प्रैक्टिस

इसलिए लिए कागज पर हस्ताक्षर

इसके बाद वे ट्रैक्टर लेकर राजपुर के लिए निकल गए और कहा कि जब पूरे रुपए दे दोगे तो ट्रैक्टर छोड़ देंगे।
रिश्वत मामले के पीडि़त का कहना है कि रुपए देने के बाद उसने अपने पुत्र प्रियांशु के फोन पे से 10 हजार रुपए देने की बात कही। इस पर फॉरेस्ट गार्ड के पति ने कहा कि हम अपने खाते में पैसा नहीं ले पाएंगे। Bribe case in cg फिर उसने किसी अरुण कुमार टोप्पो के मोबाइल नंबर में रुपए डलवाए। मामले से खुद को बचाए रखने के लिए वनरक्षक ने पीड़ित से कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराए और कहा कि यदि वह इस मामले में किसी को कुछ भी बताएगा तो इसकी जानकारी विभाग को साझा करते हुए इस कागज के जरिए कार्रवाई करेंगे।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets