नेशनल हाइवे पर बस ने ट्रक को पीछे से मारी जबरदस्त टक्कर, खलासी की मौत, 7 यात्री घायल

On: Wednesday, July 10, 2024 5:55 AM
ad

0 अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर रघुनाथपुर के पास देर रात हुआ हादसा, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

अंबिकापुर। अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर मंगलवार की रात यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस ने सामने चले रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बस के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बस में सवार 7 यात्री भी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सरगुजा जिले के सीतापुर से यात्रियों को लेकर एक बस मंगलवार की रात अंबिकापुर आ रही थी। बस अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर रघुनाथपुर के दार्रीडीह चौक के पास पहुंची थी।

इसी दौरान बस के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक ड्राइविंग करते हुए तेज रफ्तार में सामने जा रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई तथा बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस का खलासी समेत 8 यात्री घायल हो गए।

खलासी ने तोड़ा दम

हादसे की सूचना मिलते हे रघुनाथपुर चौकी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

यहां जांच पश्चात डॉक्टर ने खलासी को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य 7 घायल यात्रियों का उपचार जारी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment