सावधानः मलेरिया का कहर जारी, पीड़ित बस्तर फाइटर जवान की हुई मौत

On: Thursday, July 25, 2024 1:22 PM
CG Bastar division Kanker Bhanupratappur police station Karathi village malaria victim
ad

भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कराठी गांव निवासी जवान अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम

कांकेर। प्रदेश में मलेरिया का कहर जारी है। इससे सावधान होने की जरूरत है। थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा हो सकती है। अधिक नमी क्षेत्र में इसके किटाणु पनपते हैं। खासकर रुके हुए गंदे जल क्षेत्र में इसका अधिक प्रभाव देखने को मिल रहा है। हाल ही में इससे पीड़ित हमारे एक सुरक्षा जनाव की मौत हो गई है।

जानकारी अनुसार बस्तर संभाग के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कराठी गांव निवासी उत्तम मंडावी 24 वर्ष बस्तर फाइटर कोड़ेकुर्से में तैनात जवान की मलेरिया से मौत हो गई। बताया जा रहा है जवान की तबीयत खराब होने पर वह 11 जुलाई को छुट्टी पर गांव आया था। जवान की तबीयत 19 जुलाई को ज्यादा खराब हुई जिसके बाद उन्हें जांच और उपचार के बाद हायर सेंटर रायपुर रेफर किया गया था। वहां उपचार के दौरान बुधवार रात को मौत हो गई। अचानक हुई घटना ने गांव में हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।

बीजापुर में मरीजों का आंकड़ा 2000 पार
बता दें कि प्रदेश के बिलासपुर और बीजापुर जिले में भी मलेरिया से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बिलासपुर में 500 से ऊपर मरीज मिले हैं, वहीं मरीजों का आंकड़ा 2 हजार के पार पहुंच गया है। इतना ही नहीं मलेरिया से 2 बच्चों की मौत भी हो चुकी है। स्थिति को संभालने स्वास्थ्य विभाग, शैक्षणिक संस्थान, आवासीय विद्यालय और ग्रामीण इलाकों में मलेरिया जांच अभियान चला रहा है।

2016 लोग मलेरिया पॉजिटिव मिले
दो दिनों पहले बीजापुर क्षेत्र के 320 संस्थानों के 20 हजार 627 बच्चों और 1 लाख 94 हजार 163 ग्रामीणों का मलेरिया टेस्ट किया जा चुका था। जांच के बाद 1041 छात्र और 975 ग्रामीण मलेरिया पॉजिटिव मिले हैं। बीजापुर जिले में अब तक 2016 लोग पॉजिटिव हैं। जिला प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment