सीजी बोर्ड की द्वितीय अवसर परीक्षा मंगलवार से, नंबर नहीं बढ़े तो पुरानी मार्कशीट ही रहेगी मान्य

On: Monday, July 22, 2024 1:40 PM
ad

भिलाई/रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की बोर्ड परीक्षा में जो छात्र उत्तीर्ण नहीं हो पाए थे, उनको दूसरा मौका देने के लिए बोर्ड की द्वितीय अवसर परीक्षा की शुरुआत मंगलवार से होने जा रही है। २३ जुलाई से कक्षा १२वीं की परीक्षाएं शुरू होंगी जो १२ अगस्त तक चलेंगी। इसी तरह कक्षा १०वीं की परीक्षाओं का आगाज २४ जुलाई से होगा। इसके लिए दुर्ग जिले में १२ केंद्र बनाए गए हैं। इनमें दो केंद्र धमधा ब्लॉक में बनाए गए हैं। वहीं सर्वाधिक ७ केंद्र दुर्ग ब्लॉक में हैं। तीन केंद्र पाटन ब्लॉक में बनाए गए हैं। द्वितीय अवसर परीक्षा में जिले से कक्षा १०वीं के २५५० बच्चे शामिल होंगे, वहीं कक्षा १२वीं के १८३७ बच्चे इस इम्तेहान में बैठेंगे। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले बच्चों को पास होने के लिए हर विषय में ३३ अंक लाना होगा। एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

…तो पहली मार्कशीट ही मान्य

द्वितीय बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्रों के नंबर नहीं बदलने की स्थिति में पहली वाली मार्कशीट ही मान्य होगी। बहुत सारे छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण होने के बाद भी अपने नंबर बढ़ाने के लिए अवसर परीक्षा में बैठ रहे हैं। यदि छात्रों के नंबर नहीं बढ़े तो मार्कशीट भी नहीं बदलेगी। छात्र-छात्राएं जिन विषयों की परीक्षा देना चाहे दे सकते हैं। इसमें विषयों की संख्या निर्धारित नहीं की गई है। चाहें तो सभी विषयों की परीक्षाएं भी दोबारा दी जा सकती है। इसमें दुर्ग जिले से कई बच्चे हैं जो बोर्ड की मुख्य परीक्षा के सभी विषयों में उत्तीर्ण हैं, बावजूद इसके अंक वृद्धि के लिए पूरी परीक्षा दोबारा से दे रहे हैं। बता दें कि सीजी बोर्ड ने सप्लीमेंट्री सिस्टम को खत्म का दिया है, अब बच्चों को इसके बाद द्वितीय अवसर परीक्षा का विकल्प दिया गया है।

इस तरह है टाइम-टेबल

कक्षा १२वीं की परीक्षाएं –

  • 23 जुलाई – हिंदी
  • 25 जुलाई – अंग्रेजी
  • 26 जुलाई – संस्कृत
  • 27 जुलाई – इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि विज्ञान एवं गणित, ड्राइंग।
  • 30 जुलाई – भूगोल, भौतिकशास्त्र।
  • 31 जुलाई – समाज शास्त्र।
  • 6 अगस्त – गणित, कप्यूटर एप्लीकेशन, भारतीय संगीत, स्टेनो टाइपिंग।
  • 8 अगस्त – जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, पशुपालन।
  • 10 अगस्त – रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट, आईटी, ऑटोमोबाइल।
  • 12 अगस्त – मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, गुजराती, तेलुगु आदि।

कक्षा 10वीं की परीक्षाएं –

  • 24 जुलाई – प्रथम भाषा हिंदी।
    26 जुलाई – द्वितीय भाषा अंग्रेजी।
    29 जुलाई – गणित।
    31 जुलाई – विज्ञान।
    2 अगस्त – व्यवसायिक पाठ्यक्रम।
    5 अगस्त – सामाजिक विज्ञान।
    7 अगस्त – तृतीय भाषा संस्कृत।
    8 अगस्त – केवल स्पेशल बच्चों के लिए संगीत व ड्राइंग।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment