Wednesday, December 11, 2024

Cg suicide case: तुम्हारी गोद में सिर रखकर मरना चाहता हूं, ऐसा बोलकर पति ने पीया जहर, Video बनाकर पत्नी से मांगी माफी, फिर तोड़ दिया दम

Cg suicide case युवक वीडियो में कह रहा है कि मैं तुम्हारे बगैर नहीं जी सकता। मरने से पहले मेरी दो इच्छा है, अगर मैं मर गया तो जिस जगह जहर पीया हूं, वहीं इंतजार करूंगा।

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगरी-चांपा जिले में एक युवक ने अपने सुसाइड Cg suicide case का लाइव वीडियो बनाया और उसके बाद जहर पीकर अपनी जान दे दी। कीटनाशक पीते हुए उसने वीडियो बनाया जिसमें वो अपनी पत्नी से माफी मांगने सहित अन्य बातें कह रहा है।

इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना नवागढ़ थाना के किरित गांव की है। Cg suicide case युवक वीडियो में कह रहा है कि मैं तुम्हारे बगैर नहीं जी सकता। मरने से पहले मेरी दो इच्छा है, अगर मैं मर गया तो जिस जगह जहर पीया हूं, वहीं इंतजार करूंगा। दूसरी इच्छा- तुम्हारी गोद पर सिर रखकर मरना चाहता हूं।

Cg suicide case

यह भी पढ़ें: Live Video: भूताही कैंप में CAF जवान द्वारा साथी 2 जवान को गोली मारने के समय का लाइव Video आया सामने, आप भी देखें…

Cg suicide case पी लिया कीटनाशक दवा

सुसाइड Cg suicide case करने वाले युवक की उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार युवक ने पत्नी को मनाने की कोशिश की, पत्नी से दूर होकर पति ने अपने परिजनों से भी विवाद किया। रिश्तों मे सुधार नहीं आने पर युवक मुकेश कुमार ने आत्महत्या का रास्ता अपना लिया। 15 सितंबर की दोपहर 3 बजे खेत में कीटनाशक दवा (ऑल क्लियर) लेकर पहुंचा। जहां उसने कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी।

Cg suicide case इलाज के दौरान तोड़ा दम

वा पीने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। जानकारी लगने पर परिजन उसे सीएचसी अस्पताल नवागढ़ ले गए, जहां शुरुआती इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। परिजन उसका निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे।Cg suicide case  इस दौरान 17 सितंबर को उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Firing by CAF jawan: Video: मिर्च देने से मना करने पर सीएएफ जवान की गोली मारकर हत्या, सपोर्ट करने वाले जवान को को भी मारी गोली, 1 की शॉक लगने से मौत

लव मैरिज कर बसाया था घर

किरित गांव के मृतक मुकेश कुमार धीवर (28) ने 8 साल पहले गांव के ही युवती से लव मैरिज की थी। उसके दो बच्चे भी हैं। Cg suicide case दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। उसके बाद पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets