Wednesday, December 11, 2024

cg telangana maoist leader :  बॉर्डर पर तेलगु कैडर के नक्सलियों ने अपने ही ACM साथी को गद्दार बताकर मारा, तेलंगाना नक्सल कैडर्स के बीच विद्रोह

cg telangana maoist leader तेलंगाना के बड़े लीडर्स ने छत्तीसगढ़ के कांकेर-राजनांदगांव बॉर्डर इलाके में सक्रिय एसीएम कैडर के एक नक्सली की हत्या कर दी है।

कांकेर. छत्तीसगढ़ में माओवादियों (cg telangana maoist leader) के खिलाफ सुरक्षाबलों को लगातार मिल रही सफलता के बाद से छत्तीसगढ़-तेलंगाना के नक्सल कैडर्स के बीच अब विद्रोह शुरू हो गया है।  बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि, तेलगु कैडर के नक्सली लीडर विजय रेड्डी और ओवादियों (cg telangana maoist leader) उनके साथियों ने राजनांदगांव-कांकेर बार्डर डिवीजन कमेटी के एसीएम विज्जा (निवासी दक्षिण बस्तर) को मार डाला है। उन्होंने गद्दार करार देकर उसकी हत्या की है।

यह भी पढ़ें : Former minister Mohammad Akbar पर FIR, हेड मास्टर ने सुसाइड नोट में लिखा मेरी मौत के लिए यही जिम्मेदार

छत्तीसगढ़ के माओवादियों पर शक

नक्सल संगठन में माओवादियों के बीच अब फूट पड़ने लगी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में इस साल नक्सलियों को भारी नुकसान ओवादियों (cg telangana maoist leader) उठाना पड़ा है। इसलिए तेलंगाना के बड़े कैडर्स को छत्तीसगढ़ के नक्सलियों पर शक है। पुलिस का कहना है कि, साल 2024 में तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र और अन्य राज्य के सीनियर कैडर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

यह भी पढ़ें : एक्शन में durg police, भिलाई में पंजाब से ब्राउन शुगर लाकर खपाने वाले 5 युवक गिरफ्तार, मंदिर के पीछे तलाश रहे थे ग्राहक

cg telangana maoist leader कर रहे प्रताड़ित

माओवादी संगठन के शीर्ष नेतृत्व में खलबली मच गई है। जिससे छत्तीसगढ़ के बाहर के माओवादी कैडर्स स्थानीय माओवादी कैडर्स के ऊपर संदेह करने लग गए हैं। cg telangana maoist leader उन्हें कई प्रकार से प्रताडि़त किया जा रहा है। जिससे माओवादी संगठन में विद्रोह की स्थिति निर्मित हो रही है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets