छत्तीसगढ़ ने आल इंडिया ओपन नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप पर जमाया कब्जा, 52 वर्षीय खिलाड़ी ने भी दिखाया हुनर

On: Friday, May 24, 2024 10:45 AM
ad

0 टूरिज्म को बढ़ावा देने स्पोर्ट्स टूरिज्म इंडिया द्वारा गोवा में किया गया था ऑल इंडिया ओपन नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन

रायपुर। स्पोर्ट्स टूरिज्म इंडिया के तत्वावधान में गोवा में आल इंडिया ओपन नेशनल चैंपियन फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने तमिलनाडु को 2-1 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 14 वर्ष से लेकर 52 वर्ष तक के खिलाड़ी शामिल हुए। इस उपलब्धि पर प्रदेश वासियों में खुशी की लहर है।

गौरतलब है कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स टूरिज्म ऑफ इंडिया द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में 8वें स्पोर्ट्स टूरिज्म इंडिया ओपन नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन गोवा के कंडोलिम मैदान में 20 मई से 22 मई तक किया गया।

इसमें देश की 10 राज्य की टीम ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट में छग की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल में छग का मुकाबला तमिलनाडु से हुआ, जिसमें छग ने 2-1 से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से घनश्याम औऱ किशोर ने 1-1 गोल किए।

ये हैं टीम के खिलाड़ी

छत्तीसगढ़ की टीम में 52 साल के मुन्द्रिका सोनी ने भी शिरकत करते हुए बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। छग की टीम में मुन्द्रिका सोनी, जितेंद सोनी, मार्क रोबिस्ट तिर्की, नीलेश राजवाड़े, अदिराज सिंह, योगेश पन्ना, कुंवर साय, चंद्रदीप पैंकरा, घनश्याम राजवाड़े, संस्कार शर्मा, अमन कुमार टोप्पो, कोच किशोर प्रकाश तिर्की व राज कमल शामिल थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment