जामड़ी पाटेश्वर धाम आश्रम पहुंचे सीएम साय ने गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर की बड़ी घोषणाएं

On: Sunday, July 21, 2024 9:49 AM
Daundilohara Development Block Jamdi Pateshwar Dham Ashram Sant Yogi Balakdas CM Vishnudev Say
ad

सत्संग स्थल कौशल्या धाम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संत योगी बालकदास से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया

रायपुर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखण्ड स्थित जामड़ी पाटेश्वर धाम आश्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज पहुंचे। मुख्यमंत्री ने वहां सत्संग स्थल कौशल्या धाम में संत योगी बालकदास से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने ब्रम्हलीन संत राम जानकी दास के समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की और सत्संग स्थल परिसर में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया। मुख्यमंत्री ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव को संबोधित करते हुए उपस्थित सभी लोगों का स्वागत अभिनंदन किया।

उन्होंने पाटेश्वर धाम में ब्रम्हलीन गुरुदेव राम जानकी दास की समाधि निर्माण कराने तथा मंदिर परिसर में हाई मास्ट लाईट लगाने एवं मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए शेड निर्माण कराने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने जुगेंरा प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास की सीटें 50 से बढ़ाकर 100 करने की घोषणा की।

इस अवसर पर सांसद भोजराज नाग सहित देवलाल ठाकुर एवं अन्य अतिथियों के अलावा, आईजी रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, एसपी जेआर ठाकुर तथा अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment