Monday, December 9, 2024

आयुक्त शारदा वर्मा ने प्रदेश के प्राचार्यों की बैठक में कहा, नहीं बढ़ेगी कॉलेज एडमिशन की तारीख

अंबिकापुर/रायपुर .उच्च शिक्षा अयुक्त शारदा वर्मा ने गुरुवार को प्रदेश के तमाम शासकीय कॉलेजों के प्राचार्यों की ऑनलाइन बैठक बुलाई। इस बैठक में कॉलेजों में प्रवेश की स्थिति पर मंथन किया गया। चर्चा में निकलकर आया कि, शहरी कॉलेजों में तो एडमिशन का ग्राफ बेहतर रहा है, लेकिन ग्रामीण कॉलेजों में अधिकतर सीटों पर प्रवेश की स्थिति अच्छी नहीं है। सबसे ज्यादा बीएससी गणित की सीटें खाली पड़ी हैं। इसके अलावा ग्रामीण कॉलेजों में बीए और बीकॉम में भी तय सीटों की क्षमता पूरी नहीं हो पाई है। बैठक में कॉलेजों ने एडमिशन की तिथि को बढ़ाने के संबंध में आयुक्त से आग्रह किया, लेकिन आयुक्त से नई शिक्षा नीति और सेमेस्टर परीक्षा का हवाला देकर एडमिशन तिथि में विस्तार नहीं किए जाने की बात कही। बैठक में आयुक्त ने बताया कि अब सभी कॉलेजों को उच्च शिक्षा विभाग के नए एनएपीएस पोर्टल पर पंजीयन कराना होगा।

क्या है एनएपीएस पोर्टल

इस पोर्टल पर सभी कॉलेजों की जानकारी होगी। इससे उच्च शिक्षा विभाग डेटा बेस तैयार करेगा। इसी आधार पर आगे की रणनीति बनेंगी और विभागीय कामकाज और कॉलेज की सुविधा को दुरुस्त किया जा सकेगा। इसके अलावा नई शिक्षा नीति के तहत कॉलेजों के नव-प्रवेशित विद्यार्थियों की एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट यानी एबीसी आईडी बनाने के लिए भी कॉलेजों और विश्वविद्यालय को निर्देशित किया गया। आयुक्त ने कहा कि नए सत्र से सभी छात्रों का पंजीयन स्वयं पोर्टल पर किया जाना है, ताकि छात्र वैल्यू एडेट कोर्सेज की पढ़ाई स्वयं पोर्टल के जरिए भी कर सकें। इसके अलावा स्वयं पोर्टल से की गई पढ़ाई और इसकी परीक्षा में मिले अंकों को एबीसी आईडी में भी जोडऩा है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets