Wednesday, December 11, 2024

Commits suicide: अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या, बस का लिया था टिकट

Commits suicide: अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद ट्रेन ने पकड़ी थी रफ्तार कि अचानक सामने कूद गया युवक, आरपीएफ ने शव बरामद कर पुलिस को दी सूचना

अंबिकापुर। अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन के सामने कूदकर एक युवक ने आत्महत्या (Commits suicide) कर ली। उसके जेब से बस की टिकट मिली है। युवक की पहचान झारखंड के डालटेनगंज निवासी के रूप में हुई है। दरअसल सोमवार की सुबह अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से निकलकर ट्रेन जबलपुर के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन ने रफ्तार पकड़ी ही थी कि अचानक युवक उसके सामने कूद गया। सिर व शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

झारखंड के डालटेनगंज निवासी अंबर पटेल पिता बृजेश पटेल 31 वर्ष बलौदा बाजार स्थित सीमेंट फैक्टरी में कार्यरत था। उसकी लाश अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से कुछ आगे रेलवे ट्रैक (Commits suicide) पर पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि युवक ने अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन के सामने सुबह करीब 6 बजे कूदकर जान दे दी।

सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव 9Commits suicide) को बरामद कर गांधीनगर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। पुलिस को युवक के जेब से आईडी कार्ड मिला, जिसमें उसका नाम व पता लिखा हुआ था। पुलिस ने इस आधार पर उसके परिजनों को सूचना दे दी है।

Also Read: Breaking news: दोहरा हत्याकांड के तत्काल बाद हटाए गए सूरजपुर एसएसपी एमआर आहिरे, प्रशांत ठाकुर होंगे नए एसपी

Commits suicide: जेब में रायपुर जाने का मिला टिकट

पुलिस को मृत युवक के जेब में बस का टिकट मिला है। टिकट 17 अक्टूबर का है। टिकट गढ़वा से सिमगा, रायपुर तक का है। यह टिकट 3 लोगों का है। बताया जा रहा है कि युवक गढ़वा से सिमगा जाने निकला था, लेकिन यहां कैसे पहुंच गया, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। इधर पुलिस ने मंगलवार को पीएम पश्चात उसका शव (Commits suicide) उसके परिजनों को सौंप दिया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets