Wednesday, December 11, 2024

congress and aap alliance :  हरियाणा चुनाव को लेकर राहुल गांधी के प्रस्ताव पर AAP की सहमति, अंतिम फैसला लेंगे केजरीवाल

congress and aap alliance हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत लगभग पक्की हो गई है। मामले पर अंतिम फैसला जेल में बंद पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लेंगे।कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रस्ताव को मानते हुए AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि वह कांग्रेस के प्रस्ताव का स्वागत करते हैं और भाजपा को हराना ही उन सबकी प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि मामले में अंतिम फैसला केजरीवाल की सहमति से होगा।

यह भी पढ़ें : Villagers meets minister: तहसीलदार का ट्रांसफर कराने मंत्री के पास पहुंचे ग्रामीण, कहा- सिर्फ भू-बिचौलियों का हो रहा काम, हमे मिलती है तारीख पर तारीख

यह भी पढ़ें : Huge Road Accident: शहर के रिंग रोड में ट्रक से कुचल गया साईं कॉलेज का छात्र, बाइक से गिरा और सिर के हो गए टुकड़े

congress and aap alliance हरियाणा में क्या है कांग्रेस की रणनीति?

पिछले दिनों कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक में राहुल गांधी ने हरियाणा में गठबंधन की संभावना तलाशने को कहा था। उन्होंने कहा था कि INDIA गठबंधन के वोट न बंटे, इसका ध्यान रखा जाना चाहिए। इस पर सभी एकमत दिखे।हरियाणा की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को चुनाव है और 8 अक्टूबर को परिणाम आएगा।congress and aap alliance  यहां कांग्रेस ने अपने 34 उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। यहां असली टक्कर भाजपा और कांग्रेस में है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets