Congress leader beaten: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती, अंबिकापुर में लगातार हो रही चाकूबाजी और मारपीट की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
अंबिकापुर। शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर में स्थापित दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान शुक्रवार की रात 15-20 युवकों ने कांग्रेसी नेता और उसके बेटे की बेदम पिटाई कर दी। हमलावरों ने बेसबॉल स्टिक, फाइटर और चाकू से पिता पुत्र पर हमला किया। इससे कांग्रेसी नेता का सिर फट (Congress leader beaten) गया और चेहरे में भी गंभीर चोटें आईं हैं। गंभीर रूप से घायल कांग्रेसी नेता को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है।

शहर के भगवानपुर निवासी दिलीप धर अंबिकापुर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। उनका मधुर मिलन के नाम से शादीघर भी है। दिलीप धर के साथ शुक्रवार की रात 15-20 युवकों ने मारपीट (Congress leader beaten) की है। दरअसल भगवानपुर में समिति द्वारा दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई थी।
शुक्रवार की रात प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में दिलीप धर, उनके पुत्र NSUI सरगुजा जिला उपाध्यक्ष दीपेश धर समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए थे। विसर्जन भगवानपुर से लगे ग्राम सोनवाही तालाब में होना था।
विसर्जन के दौरान हमलावरों ने दिलीप धर से पहले किसी बात को लेकर विवाद किया, फिर बेसबॉल स्टिक और फाइटर से हमला कर दिया। हमले (Congress leader beaten) में सिर फट जाने से वे लहूलुहान हो गए। बीच बचाव करने पर बेटे दीपेश धर की भी पिटाई की गई।
अस्पताल में कराया गया भर्ती
हमले में घायल दिलीप धर को पहले गांधीनगर थाना और फिर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जय गया। यहां सिर में 8 से 10 टांके लगाने पड़े। नुकीले फाइटर के हमले (Congress leader beaten) में उन्हें और उनके बेटे के चेहरे में भी चोटें आईं हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Congress leader beaten: बेटे दीपेश धर का है ये कहना
घटना के प्रत्यक्षदर्शी दीपेश धर का कहना है कि विसर्जन कार्यक्रम के दौरान अमर पांडे, विशाल बोस, विशाल विश्वास, उज्ज्वल विश्वास समेत करीब 15 युवक वाहन पहुंचे और उसके पिता दिलीप धर से गाली गलौज करने लगे। उसने जब रोकने की कोशिश की तो सबने मिलकर उनपर हमला कर दिया। (Congress leader beaten)
उसने बताया कि ऐसा कभी देखने में नहीं आया कि विसर्जन कार्यक्रम में कोई बेसबॉल स्टिक, फाइटर और चाकू लेकर आया हो। लेकिन आरोपी प्री प्लानिंग से ये हथियार लेकर पहुंचे थे। किस बात की खुन्नस में उन्होंने उनपर हमला किया, उसे भी पता।






