Wednesday, December 11, 2024

मोटी तनख्वा के बाद भी भ्रष्टाचार.. फर्जी वर्क ऑर्डर तैयार करने वाले करारोपण अधिकारी के साथ कांग्रेसी नेता गिरफ्तार

शिकायत के बाद जांच में जनपद पंचायत माकड़ी में सोलर स्ट्रीट लाइट के नाम पर अमानत में खयानत करने का मामला सामने आया था

कोण्डागांव। लालच बुरी बला.. यह कहावत सौ प्रतिशत सच है, मामले में एक शासकीय कर्मचारी का मामला सामने आया है, जिन्होंने मोटी तनख्वा के बाद भी शासन की राशि को गबन करने की योजना को अंजाम दिया और आज कांग्रेस नेता के साथ पुलिस की गिरफ्त में है। मामला जनपद पंचायत माकड़ी का है जहां पदस्थ वरिष्ठ करारोपण अधिकारी इन्द्र कुमार ध्रुव ने कांग्रेसी नेता गजेंद्र राठौर और नेहा जैन के साथ मिलकर गड़बड़ी को अंजाम दिया है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मुख्यमंत्री अधोसंरचना संधार एवं उन्नयन प्राधिकरण योजना से सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर फर्जी वर्क ऑर्डर तैयार किया गया था। इस मामले पर जनपद पंचायत माकड़ी के सीईओ गजेंद्र धूरडे की शिकायत पर माकड़ी थाना पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर लिया है। मामले में संलिप्त वरिष्ठ करारोपण अधिकारी इंद्र कुमार ध्रुव व कांग्रेसी नेता गजेंद्र राठौर को आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 34 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

इधर पुलिस का दावा है कि, मामले में संलिप्त सुश्री नेहा जैन की गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी। मामले में अब तक मिली जानकारी के अनुसार, कोण्डागांव के जनपद पंचायत माकड़ी में सोलर लाइट लगाने के नाम पर फर्जी कार्य आदेश जारी करवाने वाले अधिकारी, नेता और एक महिला के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

कलेक्टर ने दिए थे जांच के आदेश
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने इस बारे में शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल संज्ञान में लिया। जिला पंचायत को प्रेषित दस्तावेजों की जांच जनपद पंचायत सीईओ गजेंद्र धूरडे से करवाई। जांच में पाया गया कि शामपुर निवासी गजेन्द्र राठौर और नेहा जैन ने जनपद पंचायत माकड़ी में पदस्थ वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी इंद्र कुमार ध्रुव के साथ मिलकर फर्जी कार्य आदेश जारी किया था।

क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर किया कार्य आदेश जारी
विभागीय जांच में पाया गया कि वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी इंद्र कुमार ध्रुव ने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर कार्य आदेश जारी किया। इतना ही नहीं प्रस्ताव जारी करना, कार्य प्रारंभ करने के लिए पत्र जारी करना और वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण व करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत माकड़ी की मुहर का दुरूपयोग भी किया।

दो गिरफ्तार, एक फरार
इस मामले में वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण व करारोपण अधिकारी इंद्र कुमार ध्रुव, जनपद पंचायत सदस्य पिंकी राठौर के पति व कांग्रेसी नेता गजेन्द्र राठौर और नेहा जैन के विरुद्ध थाना माकड़ी में आईपीसी की धारा 420, 467, 64 बी, 34 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया। एफआईआर के बाद कांग्रेसी नेता गजेन्द्र और वरिष्ठ करारोपण अधिकारी ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया गया है। नेहा जैन की गिरफ्तारी जल्द होने की बात कही जा रही है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets