Friday, December 13, 2024

Cow shoot by gun: नगर पालिका अध्यक्ष के पति ने गोवंश को मारी गोली, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Cow shoot by gun: खेत में चर रही गाय पर नगर पालिका अध्यक्ष के पति ने 4-5 राउंड चलाई गोली, रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बलरामपुर। Cow shoot by gun: बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष के पति ने खेत में चर रही गोवंश को एयर गन से 4-5 गोलियां मारी। इससे गोवंश घायल होकर खेत में ही गिर गई। मामले की रिपोर्ट मवेशी मालिक द्वारा थाने में दर्ज कराई गई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी नपं अध्यक्ष के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Cow shoot by gun
Accused Param Minj

हम आपको बता दें कि बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष सुंदरमणि मिंज का पति परम मिंज आदतन बदमाश है। उसने खेत में चर रही एक गाय पर एयर गन से 4-5 राउंड फायरिंग कर दी।

गोली लगने से घायल गाय को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट मवेशी मालिक ने बलरामपुर थाने में दर्ज कराई थी।

Also Read: Firing by CAF jawan: Video: मिर्च देने से मना करने पर सीएएफ जवान की गोली मारकर हत्या, सपोर्ट करने वाले जवान को भी मारी गोली, 1 की शॉक लगने से मौत

एएसपी का है ये कहना

बलरामपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि मवेशी मालिक की शिकायत पर आरोपी परम मिंज के खिलाफ बीएनएस 325 की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है। वह आदतन अपराधी है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets