Wednesday, December 11, 2024

Crime in Bhagwat katha: भागवत कथा में 5 महिलाओं के साथ हो गई ये घटना, गले पर हाथ फेरते ही 1 हुई बेहोश, पहुंची पुलिस

Crime in Bhagwat katha: भागवत कथा स्थल पर पहुंचते ही पुलिस ने महिलाओं से की पूछताछ, फिर कथा स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने किए शुरु

अंबिकापुर। Crime in Bhagwat katha: इन दिनों मंदिरों, कथा स्थलों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कुछ ऐसे लोग सक्रिय हो रहे हैं, जो पलक झपकते ही सोने-चांदी के आभूषण समेत पर्स पार कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला सरगुजा जिले के लखनपुर से सामने आया है। यहां आयोजित भागवत कथा (Crime in Bhagwat katha) सुनने आईं 5 महिलाओं के गले से किसी ने सोने के मंगलसूत्र व चेन पार कर दिया। एक महिला ने जब अपने गले पर हाथ फेरा तो मंगलसूत्र गायब था। इससे वह मौके पर ही बेहोश हो गई। सूचना पर पुलिस (Surguja police) मौके पर पहुंची और चोर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरु की।

Crime in Bhagwat Katha
Women reached to hear katha

सरगुजा जिले के लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 स्थित स्वयं-भू शिव मंदिर के प्रांगण में इन दिनों भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। पंडित विवेक जी महाराज द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है, कथा का श्रवण (Crime in Bhagwat katha) करने काफी संख्या में महिला श्रद्धालु पहुंच रही हैं।

27 सितंबर को जब शाम 6.30 बजे कथा का समापन हुआ तो एक महिला ने अपने गले पर हाथ लगाया। इस दौरान उसके गले से मंगलसूत्र गायब था। उसने जब शोर मचाकर इसकी जानकारी दी तो पता चला कि 4 अन्य महिलाओं के गले से भी सोने के चेन व मंगलसूत्र गायब हैं।

Crime in Bhagwat Katha
Women whose mangalsutra theft

गले से बेशकीमती मंगलूत्र गायब (Crime in Bhagwat katha) हो जाने की वजह से उक्त महिला कथा स्थल पर ही बेहोश हो गई। सूचना पर पहुंची लखनपुर पुलिस ने मामले की जांच शुुरु कर दी है।

Also Read: Jay Shri Ram: छात्र ने कहा- जय श्री राम, महिला प्रिंसिपल ने 4 पीरियड तक बेंच पर कराया खड़ा, मचा बवाल, स्कूल में ABVP ने जड़ा ताला

Crime in Bhagwat katha: इन महिलाओं के चेन व मंगलसूत्र पार

कथा स्थल (Crime in Bhagwat katha) पर लखनपुर, जूना लखनपुर, झिनपुरीपारा व प्रेमनगर समेत आस-पास के वार्डों व इलाकों के महिला पुरुष कथा का श्रवण करने पहुंचे थे। जिन महिलाओं की चेन व मंगलसूत्र चोरी गए हैं, उनमें जूना लखनपुर निवासी किरण अग्रवाल पति राकेश अग्रवाल,

प्रेमनगर निवासी परमेश्वरी साहू पति रमाशंकर साहू, लखनपुर निवासी निर्मला वर्मा पति स्व. अनिल वर्मा, झिनपुरीपारा निवासी खुशबू साहू पति बृजेश साहू व जूना लखनपुर निवासी संतोष देवी अग्रवाल पति दिनेश अग्रवाल शामिल हैं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets