Monday, December 9, 2024

Diesel load tanker overturned: घाट पर पहुंचते ही पलट गया डीजल लोड टैंकर, बाल्टी-डिब्बे में भरकर ले गए लोग- देखें वीडियो

Diesel load tanker overturned: उत्तर प्रदेश से डीजल लेकर छत्तीसगढ़ आ रहा टैंकर हुआ हादसे का शिकार, डीजल लूटने पहुंचे काफी संख्या में ग्रामीण

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश से डीजल लेकर छत्तीसगढ़ आ रहा एक टैंकर गुरुवार की दोपहर बलरामपुर जिले के फुलीडुमर घाट पर पलट गया। इससे बनारस मार्ग पर जाम लग गया, जबकि टैंकर से डीजल सडक़ पर गिरकर बहने लगा। यह देख लोगों में डीजल लूटने की होड़ मच गई। लोग बाल्टियों व डिब्बों में भरकर डीजल ले गए। सूचना मिलते ही बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंची वाहन को हाइड्रा से उठवाकर रास्ता क्लियर कराया।


डीजल लोड टैंकर पलटने के बाद जिस तरह लोग डीजल लूटने दौड़ पड़े। इस दौरान एक बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने की भी संभावना थी। पुलिस ने लोगों को वहां से किसी तरह हटाया।

Diesel load tanker overturned
Diesel loot

घटना की सूचना जब तक बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक काफी संख्या में लोग सडक़ किनारे बह रहे डीजल बाल्टियों, डिब्बों में भरकर ले गए।

Also Read: ACB action Chhattisgarh :  आपका काम करवा दूंगा, बदले में दो लाख नीचे से देने होंगे…, सौदा तय हुआ मगर पैसे नहीं ले पाए क्यों ACB ने रंगे हाथों धर लिया, तीन अधिकारी गिरफ्तार

वाहनों की लगी लाइन

मुख्य मार्ग पर टैंकर पलटने से काफी देर तक बनारस मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। सडक़ के दोनों ओर काफी संख्या में चारपहिया व दोपहिया वाहनों की लाइन लगी रही।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets