Wednesday, December 11, 2024

Digital love : मैं तुमसे प्यार करता हूं, प्लीज वो वाली फोटो भेजो ना…, इंस्टाग्राम पर छात्रा से गंदी तस्वीरें मांगकर करता रहा ब्लैकमेल, हद पार कर दी तब जब लड़की के भाई को वही फोटो भेज दी, गिरफ्तार

Digital love फिर उसे प्यार के झूठे जाल में फंसाकर उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा।

दुर्ग। Digital love दुर्ग पुलिस ने कॉलेज छात्रा के अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पहले छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। फिर उसे प्यार के झूठे जाल में फंसाकर उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा।

Digital love भाई को भेज दी गंदी फोटो

Digital love सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि, 22 नवंबर को एक लड़की शिकायत दर्ज कराने आई थी। उसने बताया कि, कुछ महीने पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर आरोपी घनश्याम सिंह पाटले (21) निवासी अनूपपुर से हुई थी। इसके बाद उसने उसे झूठे प्यार में फंसा लिया। वीडियो चैट के दौरान ही उसने उसका अंतरंग वीडियो फोटो बना लिया। Digital love इसके बाद उसने उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया। जब छात्रा ने उसकी बात मानने से मना कर दिया, तो उसने उसके अश्लील फोटो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। 

Also Read: Big forgery: कहा था- शेयर मार्केट में पैसा लगाकर 35 दिन में ही डबल कर दूंगा, अब 10 लाख रुपए वापस मांगने पर ठग अशफाक उल्ला कह रहा- गाड़ी से कुचल कर मार डालूंगा

इसके बावजूद जब छात्रा नहीं मानी, तो उस पर दबाव बनाने के लिए उसके सभी अश्लील फोटो वीडियो उसके भाई के नंबर पर वॉट्सऐप कर दिया। Digital love जैसे घरवालों को इसकी जानकारी हुई उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। भाई अपनी बहन को लेकर सुपेला थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया। Digital love पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया।

अभनपुर पहुंची पुलिस

दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने एसीसीयू प्रभारी और भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। Digital love इसी दौरान बुधवार को उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी अनूपपुर में छिप कर रह रहा है। दुर्ग पुलिस की टीम तत्काल अनूपपुर पहुंची। इसके बाद आरोपी घनश्याम सिंह को गिरफ्तार किया और दुर्ग लाई। Digital love थाने में पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। इसके बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets