Monday, December 9, 2024

Dirty dance: Video: छत्तीसगढ़ के शिमला में महिला डांसरों का अश्लील डांस, डबल मीनिंग गाने पर रातभर थिरकते रहे युवा- देखें Video

Dirty dance: नवरात्रि के बीच मैनपाट के नर्मदापुर ग्राउंड में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, नर्मदापुर दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों का कहना- हमने नहीं कराया आयोजन

अंबिकापुर। Dirty dance: छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से मशहूर मैनपाट (Mainpat) में नवरात्रि के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लीलता परोसी गईं। 4 अक्टूबर की रात चले इस कार्यक्रम में महिला डांसरों ने द्विअर्थी गाने पर अश्लील डांस (Dirty dance) किए। इस डांस का लुत्फ वहां मौजूद युवाओं व ग्रामीणों ने जमकर उठाया। वे भी डांसरों के साथ रातभर थिरकते रहे। अश्लील डांस के वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। क्षेत्र के सभ्य लोगों ने प्रशासन से आयोजनकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग की है।

नवरात्रि में मैनपाट के नर्मदापुर में दुर्गा पूजा समिति द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। 4 अक्टूबर की रात दुर्गा पंडाल से लगे नर्मदापुर मिनी स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। ऑर्केस्ट्रा में भक्ति गीतों की जगह अश्लील (Dirty dance) व द्विअर्थी गाने की प्रस्तुति दी गई।

Dirty dance
Dirty dance in Mainpat

यही नहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने आईं महिला डांसरों ने इन गानों पर अश्लील डांस भी किए। रातभर यह आयोजन चलता रहा। यहां मौजूद युवाओं व किशोरों ने भी महिला डांसरों की ओर अश्लील इशारे कर डांस (Dirty dance) किया। इसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Also Read: Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दुर्ग-अंबिकापुर व अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में कल से मिलेगी ये सुविधा

Dirty dance: प्रशासन तक पहुंचा वीडियो

वायरल हो रहे कई वीडियो (Dirty dance) को सोशल मीडिया में डालकर लोगों ने कमेंट्स भी करना शुरु कर दिया है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को स्वयं इसका संज्ञान लेकर आयोजनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। मामले को संज्ञान में लेते हुए सीतापुर एसडीएम ने जांच पश्चात आयोजकां के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

Dirty dance
Dirty dance in Mainpat

आयोजन से हमरा कोई लेना-देना नहीं

सांस्कृतिक कार्यक्रम (Dirty dance) को नर्मदापुर दुर्गा पूजा समिति द्वारा कराए जाने की चर्चा क्षेत्र में चल रही है। इधर दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक सुरेश अग्रवाल व एक अन्य पदाधिकारी ने वीडियो जारी कर कहा है कि उनके द्वारा यह आयोजन नहीं कराया गया है। जिसने भी आयोजन कराया है, उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है।

Also Read: Fake Drugs Case: झूठे केस में फंसाने की दी धमकी, आरक्षक को एसपी ने किया Terminate, शारीरिक दक्षता से शहर में बना रखी थी अलग पहचान

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets