Fake liquor: शराब में मिलावट का खेल, एक की 2 बॉटल बनाकर कर रहे थे बिक्री, आबकारी ऑफिसरों ने छापा मारकर 53 लीटर नकली शराब किया जब्त, 2 गिरफ्तार

On: Monday, May 19, 2025 1:47 PM
ad

Fake Liquor: आबकारी विभाग की संभागीय उड़नदस्ता टीम ने सूरजपुर जिले के बिहारपुर विदेशी मदिरा दुकान में की कार्रवाई

अंबिकापुर। सरकारी शराब में मिलावटी का खेल लंबे समय से जारी है। शिकायत पर कभी कभार आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई की जाती है। इसी बीच आबकारी की संभागीय उड़नदस्ता सरगुजा की टीम ने सूरजपुर जिले के बिहारपुर विदेशी मदिरा दुकान पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने पानी मिला हुआ लाइफस्टाइल व्हिस्की 6 पेटी यानी कुल 288 नग बरामद किया। इस दौरान एक 1 लीटर वाली बोतल की शराब में एक लीटर पानी मिलकर उसे 2 लीटर बनाने के प्रमाण मिलने पर 53 लीटर मिलावटी शराब जब्त की गई।

दरअसल आबकारी विभाग की टीम को बिहारपुर इलाके के लोगों ने दुकान से मिलावटी शराब बेचे जाने की शिकायत की थी। लोगों का कहना था कि शराब पीने के बाद भी उन्हें नशा नहीं होता है, जबकि इसके लिए वे पूरे पैसे देकर शराब खरीदते हैं।

शिकायत के बाद सरगुजा की संभागीय उड़नदस्ता टीम ने SI टीआर केहरी के नेतृत्व में सूरजपुर के आबकारी उप निरीक्षक प्रदीप वर्मा द्वारा दल बल के साथ बिहारपुर शराब दुकान में छापा मारा गया।

Also Read: ACB-EOW Raid: शराब सप्लायर अशोक अग्रवाल के घर ACB का छापा, दस्तावेज खंगाल रही टीम

Fake liquor: दोनों के खिलाफ हुई कार्रवाई

टीम ने मदिरा दुकान के मुख्य विक्रेता दीपक कुमार गुप्ता तथा विक्रय कर्ता रामप्रताप के कब्जे से 52.84 लीटर मिलावटी शराब के साथ 41 नग ढक्कन और 1 नग सूजा भी बरामद किया गया। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 38(क) 39(ख) (ग) के तहत अपराध दर्ज किया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment