Saturday, January 25, 2025

होटल बेबीलोन इन मर्डर केस: भाजपा नेता की भतीजी की हुई थी हत्या, मृत ब्वॉयफ्रेंड पर एफआईआर, व्हाट्सएप चैट से खुल सकता है राज

0 रायपुर के होटल बेबीलोन इन में 6 जुलाई को अंबिकापुर निवासी वाणी गोयल की गला दबाने के बाद चाकू से वार कर की गई थी हत्या, ब्वायफे्रंड विशाल गर्ग ने भी कर ली थी आत्महत्या

रायपुर। होटल बेबीलोन इन में भाजपा नेता की भतीजी अंबिकापुर निवासी वाणी गोयल की हत्या मामले में पुलिस ने उसके मृत ब्वायफे्रंड विशाल गर्ग के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने डॉक्टरों से मिले शार्ट पीएम रिपोर्ट, होटल के सीसीटीवी फुटेज, होटल की एंट्री रजिस्टर और मोबाइल लोकेशन के आधार पर बीएनएस की धारा 103-1 के तहत हत्या मामला दर्ज किया गया है। हालांकि विशाल गर्ग ने भी ट्रेन से कटकर जान दे दी थी। ऐसे में पुलिस इसे खारिज केस बनाकर भेजने की तैयारी में जुट गई है।

अंबिकापुर निवासी 25 वर्षीय वाणी गोयल होटल मैनेजमेंट से जुड़ा कोर्स करने रायपुर गई थी। यहां उसका ब्वायफे्रंड अंबिकापुर निवासी विशाल गर्ग भी उससे मिलने पहुंचा था। 6 जुलाई की दोपहर दोनों होटल बेबीलोन इन के कमरा नंबर 416 में मिले थे। इसके बाद विशाल गर्ग ने वाणी गोयल की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने 7 जुलाई की अलसुबह 4 बजे ट्रेन से कटकर जान दे दी थी। होटल प्रबंधन द्वारा मामले में सहयोग नहीं करने के कारण वाणी के परिजनों ने वहां तोडफ़ोड़ भी की थी।

चैट से मिलेगा सबूत

विशाल गर्ग ने वाणी की हत्या क्यों की? इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। वहीं पुलिस ने दोनों का मोबाइल जब्त किया है।

व्हाट्सएप चैट, कॉल डिटेल व वीडियो कॉल से दोनों के बीच हुई बातचीत की डिटेल पुलिस निकाल रही है। इसके आधार पर मामले का खुलासा हो सकता है।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets