Wednesday, December 11, 2024

Fish loot video: ट्रेलर ने मिनी ट्रक को मारी टक्कर, 3 क्विंटल मछली लूटकर ले गए लोग

Fish loot video: कोंडागांव से मछली बीज लोड कर मिनी ट्रक आ रहा था अंबिकापुर की ओर, उदयपुर के पास ट्रेलर ने पीछे से मार दी थी टक्कर

अंबिकापुर। Fish loot video: कोंडागांव से मछली बीज लोड कर एक मिनी ट्रक 17 सितंबर की सुबह अंबिकापुर की ओर रहा था। इसी दौरान उदयपुर के पास पीछे से उसे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे मछलियां सडक़ किनारे गड्ढे में जा गिरी। सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और करीब 3 क्विंटल मछलियों के बीज लूटकर (Fish loot video) वहां से चलते बने। बाद में मिनी ट्रक को हाइड्रा से बाहर निकलवाकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनआर- 1810 16 सितंबर की दोपहर कोंडागांव से मछली बीज (Fish loot video) लेकर निकली थी। 17 सितंबर की सुबह करीब 5 बजे वह बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर उदयपुर स्थित नर्सरी के पास पहुंची थी।

Fish loot video
Villagers taking fish after mini truck accident

इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रेलर ने उसे टक्कर (Fish loot video) मार दी। टक्कर से मिनी ट्रक अनियंत्रित हो गया और सडक़ किनारे साइड सोल्डर की मिट्टी में जा घुसा। बारिश के कारण मिट्टी गीली होने से ट्रक का पहिया उसमें धंस गया। इधर टक्कर की वजह से मछलियां छलक कर सडक़ किनारे गड्ढे में जा गिरीं।

Also Read: Air service: दरिमा एयरपोर्ट से जल्द शुरू हो सकती है हवाई सेवा, 72 सीटर विमान की आज हुई सफल लैंडिंग

Fish loot video: मछली लूटने वालों की लग गई होड़

मिनी ट्रक हादसे की खबर वहां से गुजर रहे गांव के लोगों को लगी तो वे परिवार सहित मौके पर पहुंच गए। फिर देखते ही देखते करीब 3 क्विंटल मछलियां (Fish loot video) लोग वहां से लेकर चलते बने। कुछ लोग अंतिम समय तक मिट्टी में मछलियों को ढूंढते नजर आए। अंत में ड्राइवर ने हाइड्रा मंगाकर मिनी ट्रक को बाहर निकाला और आगे के लिए रवाना हो गया।

Also Read: Humanity shameful: कार सवार बदमाशों ने स्कूटी को टक्कर मारकर बेहोश महिला और 2 बेटियों के साथ जो किया, जानकर आ जाएगा गुस्सा, हुई मौत

हादसे के बाद ऐसा देखा जाता है नजारा

ऐसा अक्सर देखा जाता है कि जब इंसान की रोजमर्रा की जरूरत की चीजें लेकर जा रहा कोई वाहन सडक़ हादसे का शिकार हो जाता है तो लोग इसे मौके के रूप में लेते हैं।

Fish loot video
Villagers taking fish after mini truck accident

आए दिन सुनने को मिलता है ट्रक एक्सीडेंट के बाद कोई टमाटर लूटकर (Fish loot video) ले गया तो कोई डीजल-पेट्रोल लूट ले गया। जबकि डीजल-पेट्रोल लूटने के दौरान बड़े हादसे का खतरा बना रहता है, इसके बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर ऐसा कदम उठाते हैं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets