Wednesday, December 11, 2024

Froud with bilaspur lady : कस्टम विभाग का अधिकारी बनकर महिला से लाखों की ठगी, बैंक खाता खाली होने के बाद आई पुलिस की याद, अब पछतावे की सिवा कुछ नहीं

Froud with bilaspur lady लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर महिला ने अब पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुट गई है।

बिलासपुर. Froud with bilaspur lady यहां की एक महिला के साथ गिफ्ट पार्सल मिलने का झांसा देकर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने कस्टम डिपार्टमेंट का अधिकारी बनकर महिला के नाम से आए पार्सल में गैर कानूनी सामान मिलने के नाम पर डरा धमका कर उससे कई किश्तों में लाखों रुपए का चूना लगा दिया। Froud with bilaspur lady वहीं लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर महिला ने अब पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : ED के आरोपियों की VIP सुविधाएँ ख़त्म, जेल में कर रहे रतजगा

Froud with bilaspur lady बैंक खाता नम्बर भेजा

मामला बिलासपुर के सरकण्डा थाना क्षेत्र का है। Froud with bilaspur lady जहां बंधवापारा निवासी प्राची उपाध्याय को 26 सितंबर 2024 को अनजान मोबाइल नम्बर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को कस्टम डिपार्टमेंट का अधिकारी बताया और कहा कि उनके नाम से कोई गिफ्ट पार्सल आया है। महिला को लगा कि उसका कोई ऑनलाइन ऑर्डर किया गया प्रोडक्ट पार्सल में आया होगा या किसी कंपनी से ऑफर पर मिलने वाला गिफ्ट पार्सल आया होगा। Froud with bilaspur lady स्कैमर्स ने पार्सल को छुड़ाने के लिए महिला को लिंक व बैंक खाता नम्बर भेजा और उनके झांसे में आकर महिला ने कुछ रुपए दिए गए लिंक से जाकर ट्रांसफर कर दिए।

यह भी पढ़ें Breaking news: बाइक सवार 2 नकाबपोशों ने जोगी कांग्रेस नेता के भाई को मारी गोली, पूछा- कहां जा रहे हो, फिर मार दी 2 गोली

ठगी की शिकायत दर्ज

अब स्कैमर्स महिला को पार्सल में गैर कानूनी सामान होने की बात कहकर पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी के नाम पर डराने लगे। इससे महिला डर गई। जिसका फायदा उठाते हुए जालसाजों ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। Froud with bilaspur lady महिला ने डर में आकर कई किश्तों में 5 लाख 60 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए, लेकिन ब्लैकमेल करना बंद नहीं हुआ। आखिर में इससे परेशान होकर प्राची (पीड़िता) ने पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets