Garbage cafe in Mainpat: अब मैनपाट में प्लास्टिक के कचरे से मिलेगा नाश्ता और खाना, यहां देश का पहला ग्रामीण गार्बेज कैफे शुरू

On: Sunday, September 21, 2025 9:11 AM
ad

Garbage cafe in Mainpat: मैनपाट के रोपाखार ग्राम में स्थानीय प्रशासन की सराहनीय पहल, स्वच्छता के प्रति ग्रामीण और पर्यटक होंगे जागरूक

अंबिकापुर। मैनपाट में अब प्लास्टिक के कचरे से नाश्ता और खाना फ्री में मिलेगा। 1 किलोग्राम कचरा देने पर नाश्ता तथा 2 किलोग्राम देने पर खाना दिया जाएगा। स्थानीय प्रशासन की पहल पर मैनपाट के रोपाखार में देश के पहले ग्रामीण गार्बेज कैफे की शुरुवात की गई है। “हट किचन” के नाम से शॉप खोला गया है। इस पहल से से स्थानीय ग्रामीण और पर्यटक स्वच्छता और साफ सफाई के प्रति जागरूक होंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now