Girl student beaten: शिक्षिका ने 3 छात्राओं की डंडे से की पिटाई, मासूमों का बस इतना सा था कसूर, डीईओ ने किया सस्पेंड

On: Monday, September 1, 2025 11:44 AM
ad

Girl student beaten: डंडे से पिटाई में 5वीं कक्षा की एक छात्रा के पैर में आ गया सूजन, कार्रवाई होने के बाद मामला आया सामने

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर ब्लॉक अंतर्गत एक प्राइमरी स्कूल में अध्ययनरत 5वीं कक्षा की 3 छात्राओं की 28 अगस्त को वहां पदस्थ शिक्षिका ने डंडे से पिटाई (Girl student beaten) कर दी थी। इससे एक छात्रा के पैर में सूजन आ गया था। स्कूल के हेडमास्टर द्वारा छात्र का इलाज करने के बाद मामले की शिकायत डीईओ से की गई। मामले में कार्रवाई करते हुए डीईओ ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। शिक्षिका पर कार्रवाई होने के बाद 30 अगस्त को मामला सामने आया।

राजपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत लाऊ के धमधमियापारा में शासकीय प्राइमरी स्कूल संचालित है। 28 अगस्त को यहां 5वीं में अध्ययनरत छात्रा मुनिका कोरवा पढ़ाई करने गई थी। बताया जा रहा है कि वह अन्य 2 छात्राओं से बातचीत कर रही थी।

यह देख सहायक शिक्षिका LB ज्योति तिर्की ने तीनों छात्राओं की डंडे (रूल) से पिटाई (Girl student beaten) कर दी। शिक्षिका ने इतनी बेरहमी से डंडे बरसाए कि छात्रा मुनिका के घुटने में सूजन आ गया। इससे वह कक्षा में ही रोने लगी।

Also Read: बलरामपुर में भीषण हादसा: तेज रफ्तार बाइक माइलस्टोन से टकराई, सड़क से उछलकर 50 फीट दूर गिरे युवक-युवती… मौत

प्रधान पाठक ले गए अस्पताल

कुछ देर बाद जब प्रधानपाठक मीटिंग से स्कूल लौटे तो छात्रा को रोते देख पूछताछ की। इसपर छात्रा ने शिक्षिका द्वारा मारपीट (Girl student beaten) की बात बताई। जब हेड मास्टर ने उसके पैर में सूजन देखा तो उसे तत्काल राजपुर अस्पताल ले गए। यहां इलाज कराने के बाद मामले की जानकारी BEO को दी।

Girl student beaten: डीईओ ने किया निलंबित

BEO ने मामले की जांच कर प्रतिवेदन डीईओ को सौंपा। इसपर कार्रवाई करते हुए डीईओ ने शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया। सस्पेंशन टाइम में शिक्षिका का मुख्यालय शंकरगढ़ BEO कार्यालय नियत किया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now