Friday, December 13, 2024

अलविदा कुश्ती, मां मुझे माफ करना, कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई…, इन्हीं शब्दों के साथ पहलवान विनेश फोगाट का सन्यास

नई दिल्ली . अलविदा कुश्ती….। मैं कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। बस इन्हीं शब्दों के साथ भारतीय कश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने गुरुवार को सन्यास की घोषणा कर दी। पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती फाइनल से पहले अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश फोगाट ने यह फैसला लिया।

बता दें कि ओलंपिक कुश्ती फाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय महिला बनने के बाद विनेश इतिहास रचने के करीब थीं। हालांकि, 29 वर्षीय यह पहलवान बुधवार की सुबह 100 ग्राम वजन ज्यादा रह गई। इसके कारण उन्हें 50 किग्रा वर्ग की स्पर्धा से अयोग्य घोषित कर दिया गया।

विनेश ने एक्स (ट्वीटर) पर संन्यास का ऐलान करते हुए भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा, मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई। माफ करना, आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती। आप सबकी हमेशा आभारी रहूंगी, माफी।

विनेश के साथी पहलवान बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पर लिखा, विनेश आप हारी नहीं हैं, आपको हराया गया है, हमारे लिए आप हमेशा विजेता रहेंगी, आप न केवल भारत की बेटी हैं, बल्कि भारत का गौरव भी हैं। मिडिया रिपोट्र्स के अनुसार विनेश के चाचा महावीर फोगाट ने भी रिटायरमेंट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वह विनेश को रिटायरमेंट वापस लेने के लिए मनाएंगे।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets