Wednesday, December 11, 2024

सरकार ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का संशोधित तबादला आदेश किया जारी

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले बड़ी संख्या में एएसपी का तबादला हुआ था

रायपुर। राज्य सरकार ने एएसपी के तबादला आदेश में बदलाव किया है। एएसपी आईआर खान का 6 मार्च 2024 को हुए तबादले में कोंडगांव भेजा गया था, लेकिन अब उनकी पोस्टिंग संशोधित आदेश में बालोद किया गया है। दरअसल लोकसभा चुनाव के ठीक पहले बड़ी संख्या में एएसपी का तबादला हुआ था। एएसपी आईआर खान 6 मार्च को एपीटीसी बोरगांव कोंडगांव तबादला किया गया था।

अपने इस तबादले को आईआर खान ने हाईकोर्ट में चैलेंज किया। जिसके बाद हाईकोर्ट ने 13 मार्च को आदेश जारी कर 10 दिन के भीतर अधिकारियों को इस मामले के निपटारे का निर्देश दिया। लेकिन आदेश का पालन नहीं किया गया। जिसके बाद ASP ने अवमानना याचिका दायर की, जिसके बाद अब आईआर खान को एपीटीसी बोरगांव कोंडगांव से 21वीं वाहिनी कारकाभाट बालोद तबादला किया गया है।

आपको बता दें कि 6 मार्च को जब आईआर खान का तबादला हुआ था, तो वो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना रायपुर में पदस्थ थे। जहां से उन्हें एपीटीसी बोरगांव भेजा गया था।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets