GST raid: शहर के बड़े कारोबारी के घर GST की टीम ने मारा छापा, एक साथ कई व्यवसायियों के ठिकानों पर कार्रवाई से मचा हडक़ंप

On: Thursday, October 24, 2024 10:55 AM
GST raid
ad

GST raid कारोबारी द्वारा शिक्षा विभाग, आदिम जाति विभाग समेत अन्य सरकारी विभागों को सामान की की जाती है सप्लाई, पूर्व में ईडी मार चुकी है छापा

अंबिकापुर। GST raid: शहर के एक बड़े सप्लायर कारोबारी के घर गुरुवार को जीएसटी की टीम (GST raid) ने छापामार कार्रवाई की है। जीएसटी की टीम ने एक साथ कई व्यवसायियों के घरों व संस्थानों पर दबिश दी है। इससे व्यवसायियों में हडक़ंप मचा हुआ है। टीम द्वारा सप्लायर के घर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। दस्तावेज में अब तक क्या मिला है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है।

GST raid
GST team vehicle

शहर के मनेंद्रगढ़ रोड से लगे रामनिवास कॉलोनी में बड़े कारोबारी (GST raid) व सरकारी सामानों के सप्लायर अशोक अग्रवाल का मकान स्थित है। गुरुवार को जीएसटी की 5 सदस्यीय टीम ने उनके घर पर अचानक दबिश दी।

टीम द्वारा उनके घर दस्तावेज खंगाले (GST raid) जा रहे हैं। इससे पूर्व भी अशोक अग्रवाल के संस्थान व घर पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा छापामार कार्रवाई की जा चुकी है।

Also Read: Land Forgery: सरगुजा कलेक्टर ने जिस रंदिप सिंह के खिलाफ दर्ज कराई है एफआईआर, सूरजपुर एसडीएम ने उसके नाम कर दी 3.87 एकड़ शासकीय जमीन, करोड़ों में है कीमत

GST raid: सरकारी सामान का है सप्लायर

हम आपको बता दें कि कारोबारी अशोक अग्रवाल सरकारी सामानों की सप्लाई (GST raid) करता है। वह शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग सहित अन्य शासकीय विभागों को सामान की सप्लाई करता है। सूत्रों के अनुसार सामान की सप्लाई में गड़बड़ी व जीएसटी चोरी की आशंका पर छापामार कार्रवाई की जा रही है।

GST raid
GST team vehicle

व्यवसायियों में हडक़ंप

बताया जा रहा है कि शहर के कई व्यवसायियों के संस्थानों व ठिकानों पर जीएसटी की टीम (GST raid) ने एक साथ दबिश दी है। इससे व्यवसायियों में हडक़ंप मचा हुआ है।

Also Read: Central jail: अनवर ढेबर, डबल मर्डर के आरोपी कुलदीप साहू व दीपक नेपाली को सेंट्रल जेल अंबिकापुर में किया जाएगा शिफ्ट, देखें अन्य की सूची

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment